ताज़ा खबर

बीज शोधन से बढ़ती है फसल की पैदावारः गोपालदास

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फसल की बुवाई से पूर्व बीजशोधन अत्यंत आवश्यक है। यदि किसान भाई बुवाई से पहले बीज शोधन और मृदा परीक्षण का ध्यान रखें तो कम लागत में अच्छा मुनाफा पाया जा सकता है। यह बातें उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) गोपाल दास ने कही। जनपद के किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि किसान भाई कृषि विभाग के व्हाट्सप नंबर 9452247111, 9452257111 अथवा उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) के मोबाइल 9415592498 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Read Also: मैटेरियल्स & डिवाइसेज समाज के विकास की रीढ़: प्रो. विक्रम

उप कृषि निदेशक ने बताया कि वर्तमान समय में रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। बुवाई से पहले बीजशोधन से जहां फसलों में रोग लगने की संभावना 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है वहीं बीजों का जमाव एवं बढ़वार अच्छा होने के कारण फसल पैदावार भी बढ़ती है।

Read Also: यातायात नियमों का पालन मतलब सुरक्षा की पूर्ण गारंटीः SO

Read Also: राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने किया हित चिंतक महाअभियान का शुभारंभ

गोपालदास ने बताया कि दलहनी फसलों की हानिकारक बीमारी उकठा की रोकथाम के लिए एक किग्रा. बीज का शोधन पांच ग्रा. ट्राइकोडर्मा (जैव रसायन) से करना चाहिए। यह जैव रसायन 75 प्रतिशत अनुदान पर विकास खंड स्थित कृषि रक्षा इकाइयों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गेंहू व तिलहनी फसलों के एक किग्रा. बीजशोधन के लिए कार्बेण्डाजिम 50%WP की 2 ग्राम अथवा थीरम  75%DS की 3 ग्राम मात्रा पर्याप्त होती है। बताया कि किसान भाई फसल सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कृषि विभाग के व्हाट्सप नंबर 9452247111 व 9452257111 अथवा उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) के मोबाइल नंबर 9415592498 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button