ताज़ा खबर

आर्ट मीट्स साइंसः बाॅडी पेंटिग प्रतियोगिता में दीपशी ग्रुप अव्वल

ए हयूमन कैनवास में एमबीबीएस के 38 ग्रुप्स ने की शिरकत, रितिका का ग्रुप सेकेण्ड, शिवम का ग्रुप थर्ड, हर ग्रुप में थे एमबीबीएस के 3-3 स्टुडेंटस

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर मेडिकल काॅलेज एण्ड रिसर्च सेंटर के एनाटाॅमी विभाग की ओर से फर्स्ट टाइम अनूठी बाॅडी पेंटिग प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता का मकसद मानव शरीर की सतह पर मासपेशियों और अंगों की शिनाख्त करना है ताकि किसी भी सर्जरी के वक्त मेडिकल के स्टुडेंटस को परेशानी न हो। इस प्रतियोगिता में फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर के 114 एमबीबीएस ने भाग लिया। तीन- तीन स्टुडेंस के 38 ग्रुप बनाए गए थे।

इसमें एमबीबीएस थर्ड ईयर के दीपशी ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस ग्रुप में दीपशी सिंह के अलावा नदिंनी दास और नेहा शामिल रहीं। दूसरा स्थान रितिका सिंघाई ग्रुप ने प्राप्त किया। इसमें श्रीशा जैन और सौम्या जैन भी शामिल थी। तीसरे स्थान पर शिवम सिरोही गु्रप रहा। इस ग्रुप में श्रीजीता बनर्जी और रिया कुमारी भी शमिल रहे। 

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजनाः 13 जिलों के अभ्यर्थी तीन सितंबर तक करें आनलाइन आवेदन

बाॅडी पेंटिग प्रतियोगिता में फर्स्ट ग्रुप ने में पैरोटिड ग्लैंड को दर्शाया। सेकेण्ड ग्रुप नेे हेड और फेस की की सप्लाई को दिखाया। तीसरे ग्रुप ने फीटस को दर्शाया। ये तीनों ग्रुप निर्णायक मण्डल – मेडिकल काॅलेज के वाइस प्रिंसिपल – प्रो. एस के जैन, गायनी विभाग की एचओडी – डाॅ. रिहाना नजम और पैथलोजी विभाग की एचओडी – प्रो. सीमा अवस्थी की कसौटी पर खरे उतरे। प्रतियोगिता में मेेडिकल काॅलेज की प्राचार्या – प्रो. श्यामोली दत्ता, मेडिसिन विभाग के एचओडी – डाॅ. वीके सिंह, डाॅ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, डाॅ. जय बल्लभ, डाॅ. संगीता कपूर, डाॅ. रोहित वार्ष्णेय, डॉ. निधि शर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संचालन डॉ. सुप्रीति भटनागर ने किया। इस मौके पर मेडिकल काॅलेज के वाइस प्रिंसिपल – प्रो. एस के जैन बोले, किसी भी प्रतियोगिता के दो ही परिणाम होते हैं – हार और जीत। उन्होंने वीनर्स स्टुडेंटस को बधाई देते हुए प्रतियोगिता से बाहर हुए स्टुडेंटस की भी हौसला अफजाई की।

यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज 34 वर्ष बाद भी किसानों को नहीं मिला मुआवजा

यह भी देखेंः शनिदेव महाराज का तेल से किया गया अभिषेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button