ताज़ा खबर

श्रुत लेख में सीता और काजल को प्रथम स्थान

अन्य प्रतियोगिताओं में रोशनी, सीता और खुशी अव्वल

भदोही (अनंत गुप्ता). आदर्श कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में आज अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह का समापन किया गया। शिक्षक मानिकचंद्र यादव द्वारा बच्चों में देशप्रेम की भावना का विकास करने के उद्देश्य से श्रुत लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उच्च प्राथमिक में सीता मोदनवाल प्रथम, वतन सरोज द्वितीय, खुशी दुबे तृतीय रहीं। इसी तरह प्राथमिक में काजल मोदनवाल प्रथम, नव्या दुबे द्वितीय और जिज्ञासा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

देश भक्ति कविता और समूह गान प्रतियोगिता में रोशनी बानो प्रथम, वैष्णवी द्वितीय और खुशी दुबे तृतीय रहीं। इसी प्रकार देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर पर सीता, काजल और खुशी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहीं। प्राथमिक स्तर पर खुशी बानो, आराध्या यादव और सना बानो प्रथम द्वितीय और तृतीय रहीं।

यह भी पढ़ेंः करंट की चपेट में आई बालिका, मौत

नृत्य में आशीष, रोशन, सलमान को इनामः नृत्य के बालक वर्ग में आशीष,  रोशन और सलमान क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को शिक्षक मानिकचंद्र यादव ने कॉपी, पेन-पेंसिल, रबर, कटर का सेट देकर उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही विगत माह सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों में खुशी दुबे और नव्या दुबे को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संपन्न कराने में शिक्षक विनोद कुमार ने सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर सुभाषचंद्र, शिव देवी,  निराजली, जोहरा बेगम आदि मौजूद रहीं।

समापन मौके पर बच्चों और शिक्षकों को मिला सम्मान

भदोही. उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव का समापन बड़े ही धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जेएस बिंद और विशिष्ट अतिथि बीईओ लालजी, पूर्व एबीआरसी बीएल पाल मौजूद थे। समापन समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कल्लू यादव ने की। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया और सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः नभ, जल और थल पर में फहरा रहा तिरंगाः गोरखनाथ

समापन समारोह में अतिथियों ने पंकज कुमार, सूर्यभूषण पटेल चंद्रभूषण मिश्र और राजू यादव को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अजय सिंह, संजय कुशवाहा, रवींद्र बच्चन, अनिल महतो,सुशील सिंह और मैना देवी के साथ ग्रामसभा के तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन मौके पर भी शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को नारायण यादव, पंकज कुमार यादव, अमित कुमार यादव और विद्यालय के पूर्व छात्रों ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ेंः डीसीपीसी की महिला विंग ने हनुमानगंज में निकाली तिरंगा यात्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button