गैर इरादतन हत्या के चार वांछित गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में चार वांछितों को गिरफ्तार किया है। यह मामला ग्राम पियरोपुर मुहम्मदपुर का है। घटना 16 अगस्त की है।
औराई पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक 16 अगस्त को दो पक्षो में मोटरसाइकिल खड़ करने की बात को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसमें कासिम अली की मृत्यु हो गई थी। कासिम के भांजे सद्दाम उर्फ नन्हकू पुत्र स्व0 अब्बास अली की तहरीर पर धारा 323/504/304 का अभियोग दर्ज किया गया है। इस मामले में नियाज अली पुत्र मुस्तफा आदि चार लोगों का नामजद किया गया था।
यह भी पढ़ेंः गोविंदगंज से विधायक रहल बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर रामधनी यादव ने अपनी टीम के सदस्य दरोगा जीतेंद्र सिंह, एचसीपी तिलहत जावेद, कांस्टेबल चेतन साहू व चंद्रपाल सिंह के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मारा और उक्त प्रकरण के वांछित नियाज अली पुत्र मुस्तफा, अब्दुल रहमान पुत्र मुस्तफा, मुमताज अली पुत्र मुस्तफा और मुस्ताक अली पुत्र मुस्तफा (निवासीगण ग्राम पियरोपुर, मुहम्मदपुर) को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी महराजगंज बाजार से की गई।
यह भी पढ़ेंः सीबी मेमोरियल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली