चौरी बाजार का भरत मिलापः श्रीराम-भरत के गले मिलते ही छलके नयन
हर-हर महादेव, जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ मेला क्षेत्र
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी बाजार का सुप्रसिद्ध भरत मिलाप धूमधाम से सकुशल संपन्न हो गया। जय श्रीराम और हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच जुटी हजारों की भीड़ ने भरत मिलाप का दृश्य अपने कैमरे में कैद किया। प्रगति परिषद एवं रामलीला परिषद के बैनर तले ऐतिहासिक भरत मिलाप के मेले में आकर्षक झांकियां निकाली गईं। भरत मिलाप के दौरान आयोजित मेले में चौरी बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों से शामिल हुए। शनिवार को भोर में चारों भाइयों के मिलन पर लोगों की आंखें नम हो गईं।
Read Also: धान उत्पादन का जायजा लेने खेत में पहुंचे जिलाधिकारी
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और अनुज भरत के गले मिलते ही हर-हर महादेव, जय श्रीराम के नारे से पूरा मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। परे भूमि नहीं उठत उठाये, वर करि कॄपा सिंघु उर लाये, श्यामल गात रोम उठ ठाड़े, नव राजीव नयन जल बाड़े। भरतजी प्रभु श्रीराम के चरणों में पृथ्वी पर पड़े हुए हैं और उठाये नहीं उठ रहे हैं। प्रभु श्रीराम ने उन्हें उठाकर गले से लगा लिया। वहीं चौदह वर्ष बाद रावण पर विजय प्राप्त कर वन से लौटे प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुधन का मिलन देखकर सभी श्रद्धालुओं के आंखें भर आईं।
Read Also: बांदा में गोली मारकर दो लोगों की हत्या, दो घायल
हाश्मी मिस्त्री को मिला प्रथम पुरस्कार: भरत मिलाप के मौके पर चौरी बाजार में जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम, नाच गाना, डीजे, बिरहा, चौकी कार्यक्रम रातभर चलता रहा। भरत मिलाप में लगभग तीन दर्जन से अधिक लाग व विमान निकाले गए। वहीं प्रथम पुरस्कार हाश्मी मिस्त्री ज्ञानपुर को एक ट्राफी, एक सीलिंग फैन, 11 हजार रुपया नगद दिया गया। दूसरा पुरस्कार चंदन जिगना मिर्जापुर एक ट्राफी, एक फैन , 5100 रुपया नगद व बंशीधर मिस्त्री ज्ञानपुर को 5100 रुपया नगद राशि प्रदान की गई। तीसरा पुरस्कार गुड्डू मिस्त्री ज्ञानपुर, सुभाष मिस्त्री ज्ञानपुर व राधेश्याम मिस्त्री ज्ञानपुर को एक-एक ट्राफी व 2100 रुपये नगद दिया गया। इस अवसर पर कमेटी की तरफ से राम व भरत को चांदी का मुकुट भेंट किया गया।
Read Also: गंगा तीरे पूजन-अर्चन संग 33वें राष्ट्रीय रामायण मेले का शुभारंभ
सांसद रमेश बिंद ने दिया पहला पुरस्कार: मेले में आए हुए सभी लाग व विमानों को प्रगति परिषद के तरफ से पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार भदोही सांसद रमेश बिंद के हाथों वितरित किया गया। इस अवसर पर भदोही विधायक जाहिद बेग, चेयरमैन अशोक जायसवाल, ताड़कनाथ गुप्ता, बसंत मोदनवाल, इंदल चौरसिया, भगवती सेठ, श्याम बिहारी पटेल, वीरेंद्र जायसवाल, मुन्ना सेठ, राजेंद्र मिश्र, विनोद द्विवेदी, महबूब आलम प्रधान, गोरख पासी प्रधान, घनश्याम जायसवाल, राधेश्याम यादव, वंशराज यादव, बब्बू दुबे, अभिषेक जायसवाल मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाई। अधिकारी द्वय रातभर अपनी-अपनी टीम के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए।