पुलिस के लिए अनुशासन और समयबद्धता सबसे महत्वपूर्णः योगी आदित्यनाथ
260 करोड़ की लागत से प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में तैयार हुई पुलिस की 144 आवासीय और गैरआवासीय परियोजनाओं का लोकार्पण
लखनऊ (the live ink desk). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस के लिए अनुशासन और समयबद्धता सबसे महत्वपूर्ण है। पुलिस को सामान्य आदमी के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, जिससे आम नागिरकों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोक भवन में 260.02 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई पुलिस की 144 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेशभर में बनवाई गई आवासीय और अनावासीय परियोजनाओं के लोकार्पण मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस अपनी कार्यपद्धति से अवैध और अनैतिक गतिविधियों के प्रति भय पैदा करे और अपने व्यवहार के माध्यम से आम आदमी के मन में पुलिस के प्रति एक अच्छी छवि प्रस्तुत करे।
यह भी पढ़ेंः खतरे की ओर बढ़ रहा गंगा-यमुना का पानी, यमुना ने पकड़ी रफ्तार
पहले बीमारू प्रदेशों में होती थी गिनतीः लोकभवन में पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक उत्तर प्रदेश की गिनती देश के बीमारू राज्यों में होती थी। विकास बदहाल था। कानून-व्यवस्था बद् से बदतर स्थिति में पहुंच गई थी। आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरे देश के लिए एक नजीर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आधुनिकीकरण के लिए 6000 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया। 1.62 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती भी की। कहा कि आज यूपी पुलिस दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस बल है।
बेहतर हुई प्रदेश की कानून व्यवस्थाः उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस बल की वजह से हमेशा सरकार पर निशाना साधा जाता था, लेकिन देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रदेश की अच्छी कानून व्यवस्था चुनाव में मुद्दा बनी। बेहतर कानून-व्यवस्था की वजह से सरकार को जनता का समर्थन मिला। उद्यमियों और व्यापारियों ने बेहतर कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश में चार लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। यह सब उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य़शैली और यहां की बदली हुई व्यवस्था का परिणाम है।
यह भी पढ़ेंः आईटीआई के प्रधानाचार्य का वेतन रुका, तीन अफसरों से स्पष्टीकरण तलब
लाउडस्पीकर उतरवाना आसान काम नहींः योगी ने कहा कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाना कोई साधारण काम नहीं था। पर, यूपी पुलिस ने उसे करके दिखाया। अब सड़कों पर जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आजादी का अमृत महोत्सव शानदार तरीके से मनाया है। पुलिस की भी उसमें बड़ी भूमिका रही। पूरे देश में यूपी के मॉडल को सराहा जा रहा है। हमें टेक्नोलॉजी सेवी होने के साथ ही मानवीय संवेदनाओं को बढ़ाना है। ब्रिटिश पुलिस की छवि से बाहर निकलकर भारतीय और यूपी पुलिस की छवि बनाकर देश की सबसे बड़ी ताकत बनना है।
यह भी पढ़ेंः मिर्जापुरः 22 लाख की हेरोइन संग सुल्ताना परवीन उर्फ आंटी गिरफ्तार
आधुनिकीकरण को दिया 6000 करोड़ का बजटः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 में सरकार बनने के बाद जब उन्होंने 20 मार्च को गृह विभाग का निरीक्षण किया तो वहां फाइलों का अंबार लगा था। उन पर कई तह की मोटी धूल जमा थी। 25 करोड़ की आबादी के हिसाब से प्रदेश में डेढ़ लाख पुलिस बल की कमी थी। हमने न सिर्फ भर्तियां की, बल्कि अच्छी ट्रेनिंग भी दी। प्रदेश सरकार ने आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया। इसके लिए 6000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया। इस दौरान इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। कहा कि पहले यूपी पुलिस को सशक्त बनाने की दिशा में कोई काम नहीं होता था।
यह भी देखेंः