चौधरी भूपेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से मजबूत होगी भाजपाः गोरखनाथ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पश्चिम यूपी के ताल्लुक रखने वाले जाट नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह के यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी। पार्टी को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। जाटलैंड से संबंध रखने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं.गोरखनाथ पांडेय ने पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए जरूर करें पौधरोपणः अशोक
गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने भूपेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाकर लोकसभा चुनाव 2024 को पार्टी के पक्ष में करने और संगठन को उच्च शिखर पर ले जाने के लिए सही समय पर सही फैसला लिया है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व एवं नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को बधाई दी। पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल को अंगवस्त्र ओढ़ाकर शुभकामनाएं भी दी।
यह भी पढ़ेंः बीएसए ने श्यामपट पर शिक्षकों को समझाया गणित का फार्मूला