एक बाइक पर पांच हुए सवार, तीन पहुंचे एसआरएन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाना भी काफी खतरनाक होता है, बावजूद इसके लोग चार-पांच लोगों के साथ फर्राटा भरने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं। इसी तरह एक बाइक पर सवार पांच लोग ट्रक की चपेट में आ गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। यह हादसा शंकरगढ़ क्षेत्र के टकटई मोड़ के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर के रहने वाले राजकुमार (30) पुत्र रामखेलावन, जीतेंद्र (18) पुत्र सोमनाथ,रोहित (19) पुत्र रामलखन, करन (18) पुत्र रामलाल और अर्जुन (15) पुत्र राधेश्याम किसी कार्य से परानूबाबा गए थे। पांचों लोग एक बाइक पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही सभी लोग टकटई मोड़ के समीप पहुंचे, एक ट्रक की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य का यमुनापार आगमन कल, अफसरों ने डाला डेरा
इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार उक्त सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर आई एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पर एसओ मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद शिवा, रोहित और जीतेंद्र को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः सास-बहू-बेटा सम्मेलनः सवाल-जवाब में श्वेता को प्रथम और सीमा को मिला दूसरा स्थान