ताज़ा खबर

टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स ने नम आंखों से करियर को कहा अलविदा

नई दिल्ली (the live ink desk). अमेरिकी टेनिस सनसनी और खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (American tennis sensation and player Serena Williams) ने टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया है। सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन (US Open) में शुक्रवार को अपना आखिरी मैच खेला और उसके बाद संन्यास ले लिया। न्यूयॉर्क में हुए इस मैच में भले ही सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलिया की आयला टोमियोनोबिच से मैच हार गईं, लेकिन यह उनके लिए यादगार मैच बन गया।

सेरेना तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया की आयला से हार गई थीं। मैच खत्म होने के बाद सेरेना विलियम्स (Serena Williams) काफी भावुक दिखीं और हाथ हिलाकर उन्होंने लोगों से अलविदा कहा और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 41 वर्षीय टेनिस सनसनी के नाम से मशहूर अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने 27 साल के टेनिस करियर को अलविदा करने का फैसला ले लिया है और अपने शानदार करियर को विराम दे दिया है। इस दौरान जब मैच के दौरान ही कोर्ट में उनका इंटरव्यू किया गया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए उन्होंने अपने परिवार टीम दर्शकों और अपने समर्थकों को उनके समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः 2023 के अंत तक पहली उड़ान भरेगा आसमानी लड़ाका तेजस मार्क-2

सेरेना ने कहा, यहां मौजूद हर किसी को सालों से, दशकों से मेरा समर्थन करने के लिए मैं धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे तो यकीन ही नहीं होता कि दशक बीत गए। जब उनसे यह पूछा गया कि वह इस हफ्ते अपने प्रदर्शन को देखते हुए क्या संन्यास के फैसले पर फिर से विचार करेंगीं। इस पर सेरेना का कहना था मैं इसमें अपने तरीके से खेल रही थी और बेहतर कर रही थी। मुझे नहीं लगता कि इस पर मैं दोबारा विचार करूंगी।

1995 में शुरू किया था टेनिस करियरः सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने अपना पहला पेशेवर टूर्नामेंट मैच (match) 1995 में खेला था। अपने करियर में उन्होंने 23 सिंगल से ग्रैंड स्लैम खिताब (grand slam title) जीते हैं और लंबे समय तक टेनिस की दुनिया में नंबर वन खिलाड़ी बनी रहीं। सेरेना विलियम्स ने अपने करियर में कुल 73 सिंगल्स टाइटल जीते, इनमें 47 हार्डकोर्ट में 13 क्ले कोर्ट में, 8 ग्रास कोर्ट में और 5 मुकाबले कारपेट कोर्ट पर जीते हैं। सेरेना विलियम्स ओलंपिक में भी चार बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन को पछाड़ भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

319 हफ्तों तक रहीं नंबर वन खिलाड़ीः सेरेना विलियम्स अपने करियर में 319 हफ्तों तक टेनिस की दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनी रही हैं। सेरेना विलियम्स ने अपने करियर में कुल 1014 सिंगल से मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 84.6 परसेंट मैचों में जीत दर्ज की। यानी 858 मैच जीते और 156 मैच में हार हुई। सेरेना विलियम्स ने अपने टेनिस करियर में 95 मिलियन यूएस डॉलर का पुरस्कार जीता। यानी 750 करोड़ रुपये की प्राइज मनी सेरेना विलियम्स ने अपने नाम की। इसी के साथ इस अमेरिकी टेनिस सनसनी ने अपने उतार-चढ़ाव भरे टेनिस करियर को अलविदा कह दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button