राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए कोरांव की श्रद्धा का चयन
प्रयागराज (राहुल सिंह). राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बालवैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए कोरांव के संसारपुर निवासी रुद्रप्रताप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह का चयन किया गया है। सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो की छात्रा श्रद्धा सिंह का चयन उनके माडल आटोमेटिक स्विच के प्रदर्शन के लिए किया गया है।
यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रधानाचार्य डा. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कालेज की छात्रा का चयन हर्ष का विषय है। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता राधेश्याम प्रजापति ने बताया कि छात्रा श्रद्धा सिंह के प्रोजेक्ट का यदि चयन होता है तो इसके प्रयोग से बिजली की बचत का रास्ता खुल जाएगा। श्रद्धा सिंह शुरू से ही मेधावी रही हैं।
मोटरसाइकिल बनवाने आ रहे युवक की हादसे में मौत, बाल-बाल बचा छोटा भाई |
बेटियों का जवाब नहीः 45वें दीक्षांत समारोह में भदोही की शिखा को संस्कृत में गोल्ड |
इसके पूर्व छात्रा श्रद्धा सिंह के मॉडल का चयन जनपद, मंडल व प्रदेश स्तर पर किया जा चुका है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर मंगलवार को प्रधानाचार्य ने विज्ञान विषय के अध्यापक नंद किशोर और राधेश्याम प्रजापति को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि विज्ञान और गणित शिक्षा विभाग द्वारा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 23 तक राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स महा लुंगे बालेवाड़ी पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे।