ताज़ा खबर

डायट के क्रीड़ांगन में योग शिविर का शुभारंभ, योग दिवस पर होगा समापन

डायट प्राचार्य के मार्गदर्शन में मुख्य प्रशिक्षक भगवान सिंह ने करवाए विभिन्न प्रकार के आसन, फायदे भी गिनाए

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के क्रीड़ांगन में मंगलवार को एक पखवारे तक चलने वाले योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। छह जून से चलकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 जून, 2023 (Yoga Day) तक चलेगा।

डायट प्राचार्य के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम दिन डायट प्रशिक्षकों के साथ-साथ स्टाफ और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने योग प्रशिक्षण में भाग लिया और योग किया। शिविर के मुख्य प्रशिक्षक भगवान सिंह (पूर्व जिला न्यायाधीश) एवं अर्जुन पांडेय (योग प्रशिक्षक- बाल भारती स्कूल) रहे।

डायट प्रवक्ता डा. राजेश कुमार पांडेय ने प्रशिक्षकों का परिचय कराते हुए बताया गया कि भगवान सिंह विगत 40 वर्षों से योग के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं, साथ ही पंतजलि योग समिति के पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं। योग प्रशिक्षक द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वैदिक ऋचाओं द्वारा शिविर का प्रारंभ किया गया। प्रथम दिवस में सुखासन, पद्मासन, वज्रासन का अभ्यास कराते हुए कपालभाती, भ्रंशिका एवं अन्य यौगिक कियाओं का अभ्यास कराया गया।

देर रात सांसद बृजभूषण के घर पहुंची एसआईटी और बयान दर्ज कर लौट गई
ओवरटेक करने के फेर में ट्रक चालक ने हाथी को मारी टक्कर, महावत भी घायल

योग शिविर के संयोजक डायट प्रवक्ता शशांक सिंह रहे। योग शिविर के सह आयोजक एवम वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता तरन्नुम असदी, ममता यादव के साथ प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, डा. अंबालिका मिश्रा, वीरभद्र प्रताप, अमित सिंह, पंकज यादव, वर्तिका कुशवाहा, शबनम, डा.अब्दुल मोहयी, अखिलेश कुमार सिंह, डीएनएस स्टॉफ से मुकेश लोमड़, संजय यादव, गगन गौतम, रोशन लाल एवं एसपी सिंह समेत डीएलएड बैच 2021 एवं 2022 बैच के समस्त प्रशिक्षुओं ने योग अभ्यास में भाग लिया।

नये पुल पर चालू लेन में बनाएं डिवाइडर, जाम लगने पर एसपी ट्रैफिक होंगे जिम्मेदार
पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अभियुक्तः दो मिनट में पहुंची पीआरवी 2789

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button