विधि छात्रों की संस्था ‘एक सोच’ ने बांटा गर्म कपड़ा, पढ़ने के लिए बच्चों को दीं किताबें
प्रयागराज. विधि छात्रों की संस्था एक ‘एक सोच’ के बैनर तले गुरुवार को गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, मोजे, टोपी, मफलर, कंबल व जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें, लंच बाक्स बांटा गया। अधिवक्ता सैय्यद अब्बास हुसैन द्वारा स्थापित संस्था ‘सोच’ के प्रतिनिधियों के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरुक भी किया गया।
सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि अब्बास हुसैन बीते सात वर्ष से अनवरत समाज के निम्न स्तर के लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा तमाम तरीक़े अपना कर स्वच्छता के साथ जीवन यापन का आह्वान किया जा रहा है।
इस मौके पर बसर एजाज, सैफ सिद्दीकी, आरिश हसन, नासिर हुसैन, अहद, शिवेंद्र त्रिपाठी, ईसा मोहम्मद खान, हशम अंसारी, शाश्वत त्रिपाठी, अंश त्रिपाठी, अली अब्बास, मोक़ीम सिद्दीकी, फ़राज़ खान, ज़हीन नक़वी, शुजा अब्बास आदि रहे।
ठंड से ठिठुरा जनजीवन, आगामी चार-पांच दिनों तक बना रहेगा कोहरा |
स्कूल वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, एक गंभीरः नाराज लोगों का हंगामा |
गुनगुना पानी सेहत के लिए लाभकारीः डा. दिलीप मिश्र |