ताज़ा खबर

अग्निवीरों का सम्मान करना सौभाग्य की बातः डा. संगम मिश्र

लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन

प्रयागराज (राहुल सिंह). लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज, सिरसा (मेजा) के हॉस्टल परिसर में अग्निवीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। बतौर चीफ गेस्ट वरिष्ठ भाजपा नेता डा. संगम मिश्र ने अग्निवीर सैनिकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। अग्निवीरों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। डा. संगम मिश्र ने क्षेत्र के युवाओं का आह्वान किया कि अगले वर्ष जब वह अग्निवीरों के सम्मान समारोह में आएं तो अग्निवीरों की संख्या आज की संख्या से अधिक हो।

डा. संगम मिश्र ने कहा, हमें आपका सम्मान करने में अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने यमुनापार के युवाओं से बड़ी से बड़ी संख्या में सेना में जाने का आह्वान किया। कहा, मेरे लायक जो भी सहयोग बन पड़ेगा, मैं सदैव तैयार मिलूंगा। यमुनापार के युवा साथी अपनी कठिनाइयों को हमें बताएं, हम निराकरण का भरसक प्रयास करेंगे।

गहरी नींद में सोया था परिवार, रंजिशन पेट्रोल डाल दुकान में लगाई आग
नये साल पर भदोही पुलिस ने दिया तोहफाः अपना फोन पाकर खिल उठे चेहरे

डा. संगम मिश्र ने कहा कि अग्निवीर सैनिकों की बदौलत आज भारत की सीमाएं पूर्णतया सुरक्षित हैं। कोई भी दुश्मन हमारे देश के ऊपर आंख उठाकर नहीं देख सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्निवीर दीपक मिश्र बेदौली, ऋतिक दुबे, शिवम तिवारी गोनौरा, सतीश बिंद्, योगेश रामनगर, विकास मारकंडेय, संतोष कुमार व राहुल यादव आदि शामिल हुए।

लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा के हॉस्टल परिसर में आए निर्बल, वंचित व गरीबों को डा. संगम मिश्र ने शाल और कंबल भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर बाटी-चोखा के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। इस मौके पर दिलीप शुक्ल, एसके तिवारी, शंकरदेव त्रिपाठी, दिव्यांशु, राजाराम चौधरी, घनश्याम, आर्यन शुक्ल, विजय प्रकाश, अमरेश मिश्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button