प्रतापगढ़ का इनामिया रईश, सुफियान और सलमान गिरफ्तार, 1.1 करोड़ के वाहन बरामद
औराई और स्वाट की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी, लूटकांड का खुलासा
दो ट्रक, एक रिवाल्वर, दो तमंचा, छह कारतूस और दो कार भी बरामद
भदोही (हरिश्चंद्र यादव). औराई थाना और स्वाट की संयुक्त टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं। इनके कब्जे से 1.1 करोड़ रुपये के वाहनों की भी बरामदगी हुई है। इस गिरफ्तारी के साथ ही औराई पुलिस ने एक लूटकांड का खुलासा किया है।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि 11 दिसंबर, 2023 को जौनपुर के जफराबाद, जगदीशपुर निवासी चित्रसेन सिंह पुत्र स्व. बैजनाथ सिंह ने सूचना दी कि उनका ट्रक नरथुआ पाल के पास से चोरी हो गया है। ट्रक चालक राधेश्याम उर्फ कल्लू वाहन पार्क कर सोने चला गया था। औराई पुलिस ने धारा 379 का केस लिखा और जांच शुरू की। इसी दरम्यान नौ जनवरी, 2024 को चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार भदोही की तरफ भागने लगे। इस पर घेराबंदी कर कुरौना हवाई पट्टी जाने वाले मार्ग पर कार को रोक लिया गया। पुलिस को देख कार सवार लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीन लोगों को धर दबोचा।
गिरफ्त में आए मोहम्मद रईश पुत्र मो. नासिर (जोगापुर, कोतवालीनगर, प्रतापगढ़), सुफियान पुत्र इदरीश (असांव, सांगीपुर, प्रतापगढ़) और सलमान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र मुहम्मद आशिक अली (महुली, कोतवाली नगर, प्रतापगढ़) के कब्जे से एक रिवाल्वर, दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद तीनों की निशानदेही पर बृजेश मौर्य पुत्र रमेशचंद्र (निवासी मुराईटोला, थाना सदर कोतवाली, फतेहपुर) को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद एक संपूर्ण ट्रक, एक ट्रक की चेचिस व एक अन्य कार बरामद की गई। औराई में चोरी हुए ट्रक के दर्ज मामले में धारा 394, 342, 411, 413, 120 बी, 420, 467, 468 व 3/25 आर्म्स एक्ट बढ़ोतरी करते हुए चारों का चालान भेज दिया गया है।
सांगीपुर का शकील उर्फ वसीम चला रहा गैंगः पूछताछ में चारों लुटेरों ने बताया कि इनका वाहन चोरी व लूट का एक गैंग है। ट्रक को उड़ाने के बाद उसका इंजन व चेचिस नंबर आदि बदलकर उसका नया कागजात बनवाकर उसे बेच जेते हैं। इस गैंग का मुखिया शकील उर्फ वसीम पुत्र मो. इदरीश (ग्राम असांव, सांगीपुर, प्रतापगढ़) हैं। उसी के कहने पर गिरोह के सदस्य सुनसान स्थान पर रात्रि में घूम-घूमकर ट्रकों को टारगेट कर चोरी या फिर लूट करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी विनोद दुबे और औराई प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
तीन लुटेरों पर 25-25 हजार का इनामः औराई पुलिस की गिरफ्त में आए चारों लुटेरों में दो बदमाश 25-25 हजार रुपये के इनामिया हैं। औराई पुलिस ने बताया कि मो. रईश पुत्र मो0 नासिर ( जोगापुर, थाना कोतवाली, प्रतापगढ) के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसी तरह सुफियान पुत्र इदरीश (असांव, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़) भी 25 हजार रुपये का इनामिया है। इसी तरह तीसरा लुटेरा सलमान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र मुहम्मद आसिक अली (महुली, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़) भी 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा है।