Narendra Modi’s Mann Ki Baat: पहले बिजली पहुंचने पर खुश होते थे, अब वैसी ही खुशी…
नई दिल्ली (the live ink desk). 28 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों से मन की बात की। इस एपीसोड (Episode) में उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की ओर देशवासियों का ध्यान खींचा। छोटे-छोटे बदलावों से लोगों के जीवन में आ रहे परिवर्तन का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, कुछ दिन पहले, मैंने, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सियांग जिले के जोरसिंग गांव की एक खबर देखी। यह खबर एक ऐसे बदलाव के बारे में थी, जिसका इंतजार, इस गांव के लोगों को वर्षों से था।
यह भी पढ़ेंः देश ग्लोबल लीडर्स की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
प्रधानमंत्री ने कहा, दरअसल जोरसिंग गांव में इसी महीने, स्वतंत्रता दिवस के दिन से 4जी इंटरनेट (4G internet) की सेवाएं शुरू हो गई हैं। जैसे, पहले कभी गांव में बिजली पहुंचने पर लोग खुश होते थे, अब, नये भारत में वैसी ही खुशी 4जी (4G) इंटरनेट की सुविधा पहुंचने पर हो रही है। जो सुविधाएं कभी सिर्फ बड़े शहरों में होती थी, वो डिजिटल इंडिया (Digital India) ने गांव-गांव में पहुंचा दी है। इस वजह से देश में नये डिजिटल इंटरप्रेन्योर (digital entrepreneur) पैदा हो रहे हैं।
कहा, राजस्थान के अजमेर जिले के सेठा सिंह रावत ‘दर्जी आनलाइन’ ई स्टोर (E-store) चलाते हैं। आप सोचेंगे ये क्या काम हुआ, दर्जी आनलाइन। दरअसल, सेठा सिंह रावत कोविड के पहले टेलरिंग का काम करते थे। कोविड आया, तो सेठा सिंह रावत ने इस चुनौती को मुश्किल नहीं, बल्कि अवसर के रूप में लिया। उन्होंने कामन सर्विस सेंटर (common service center) यानी सीएससी ई-स्टोर (CSC E-store) ज्वाइन किया और आनलाइन (online) कामकाज शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई में खरीदा आलीशान घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, डिजिटल इंडिया (Digital India) ने यूपी के उन्नाव में रहने वाले ओमप्रकाश सिंह को भी डिजिटल इंटरप्रेन्योर (Digital Entrepreneur) बना दिया है। ओमप्रकाश ने अपने गांव में एक हजार से ज्यादा ब्राडबैंड कनेक्शन (Broadband connection) स्थापित किए हैं। ओमप्रकाश ने अपने कामन सर्विस सेंटर (common service center) के आसपास निशुल्क वाईफाई जोन (wifi zone) का भी निर्माण किया है, जिससे जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद हो रही है। ओमप्रकाश का काम अब इतना बढ़ गया है कि उन्होंने 20 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख लिया है।
प्रधानमंत्री ने अगस्त के महीने में मिलने वाले पत्रों का भी जिक्र किया। कहा, शायद ही कोई पत्र ऐसा पत्र रहा हो, जिसमें तिरंगा न हो या तिरंगे और आजादी से जुड़ी बात न हो। इतना बड़ा देश, इतनी विविधताएं, लेकिन जब बात तिरंगा फहराने की आई तो हर कोई एक ही भावना में बहता दिखाई दिया। तिरंगे के गौरव के प्रथम प्रहरी बनकर, लोग खुद आए। आजादी का अमृत महोत्सव और आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा पीढ़ी को परिचित कराने के निमित्त दूरदर्शन के प्रयासों को सराहा। कहा, दूरदर्शन पर प्रत्येक रविवार रात नौ बजे स्वराज का प्रसारण होगा। यह एपीसोड 75 हफ्ते तक चलेगा।
यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में पेट्रोल पंप और व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़
नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे पूर्वजों का ज्ञान, दीर्घ-दृष्टि, एकात्मचिंतन आज भी कितना महत्वपूर्ण है। जब उसकी गहराई में जाते हैं तो हम आश्चर्य से भर जाते हैं। हमारी संस्कृति में हजारों वर्ष पहले जल और जल संरक्षण का महत्व समझाया गया है। जब ये ज्ञान हम आज के संदर्भ में देखते हैं तो रोमांचित हो उठते हैं। कहा कि जब देश के लिए कुछ करने की भावना हो, अपने कर्तव्यों का एहसास हो, आने वाली पीढ़ियों की चितां हो तो सामर्थ्य भी जुड़ता है और संकल्प नेक बन जाता है। अमृत सरोवर अभियान हमारी आज की अनेक समस्याओं का समाधान तो करता ही है, हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतना ही आवश्यक है। इस अभियान के तहत, कई जगहों पर पुराने जलाशयों का कायाकल्प भी किया जा रहा है।