ताज़ा खबर

हम सभी को कर्तव्यों का बोध कराता है शिक्षक दिवसः अनयप्रताप सिंह

शिक्षक दिवस पर आरकेआईसी के छात्र-छात्राओं ने किया शिक्षण कार्य, प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता).  राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य एपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात शिक्षक दिवस पर हुए सभी कार्यक्रमों की बागडोर छात्र-छात्राओं ने संभाल ली। बच्चों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किया। गुरु-शिष्य की परंपरा को मजबूत बनाने वाले कई कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए। संचालन विद्यालय के हेड ब्वॉय अंजनीश सिंह व वॉइस हेड गर्ल हर्षिता सिंह ने किया।

विद्यालय के स्काउट गाइड दल द्वारा प्रधानाचार्य अनयप्रताप सिंह का स्वागत किया गया। हेड गर्ल सुहानी केसरवानी व वॉइस हेड ब्वाय अंकुश कुमार ने छात्र-छात्राओं में अनुशासन बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रथम चार वादन में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के रूप में सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया।

यह भी पढ़ेंः कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

विद्यालय के प्रधानाचार्य एपी सिंह ने कहा, आज का यह दिन  हम शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध कराता है। शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन के वास्तविक शिल्पकार होते हैं, जो न सिर्फ छात्रों के जीवन को आकार देते हैं, बल्कि उन्हें इस काबिल बनाते हैं कि वे पूरी दुनिया में अंधकार होने के बाद भी प्रकाश की तरह जलते रहें। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेशचंद्र मिश्र ने भी भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को विस्तार से बताया। इस मौके पर राम बोध खरवार, सीपी सिंह, हरीकृष्ण, अजय कुमार, अरविंद कुमार गौतम, ओपी धारिया, अर्जुन सिंह तोमर,  वकील प्रसाद शुक्ला, पन्नेलाल, प्रदीप सिंह, राम सिंह, अजय प्रताप सिंह, सुरेंद्र, सिद्धार्थ तिवारी, योगेंद्र कुमार पांडेय, अनिल कुमार त्रिपाठी, रणवीर सिंह, प्रेम शंकर दुबे, राजेश कुमार मिश्र, शिवाकांत पाल, राकेश कुमार, चंदन सिंह, सीबी यादव, लवकुश मिश्र, दीपेंद्र सिंह, लाडली वर्मा व शैल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button