18वीं लोकसभा के लिए ध्वनिमत से अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला
The live ink desk. 17वीं लोकसभा के स्पीकर रह चुके ओम बिरला को लगातार दूसरी बार भी लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर एनडीए के सभी सांसदों द्वारा समर्थन किया गया। जबकि विपक्ष की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सांवत ने कांग्रेस सांसद के सुरेश का नाम आगे किया था। इसके पश्चात ध्वनिमत से ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया।
यह पूरी कार्यवाही प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में पूरी की गई। अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नजदीक जाकर उन्हे बधाई दी। इसके बाद विपक्ष के नेता की तरफ राहुल गांधी पहुंचे, उन्होंने भी ओम बिरला को बधाई दी, साथ ही पीएम से हाथ मिलाया। लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद हैं।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक छोड़ने गए, साथ में राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू भी रहे। प्रोटेम स्पीकर ने ओम बिरला का स्वागत करते हुए अध्यक्ष पद की कुर्सी उन्हे सौंपी।
ओम बिरला के अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे बधाई दी और कहा, 18वीं लोकसभा में स्पीकर का कार्यभार दूसरी बार आपने (ओम बिरला) संभाला है। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनते हुए हम देख रहे हैं।
पीएम ने कहा, बलराम जाखड़ ऐसे पहले अध्यक्ष थे, जिन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा स्पीकर बनने का अवसर मिला था। उनके बाद आप को दूसरी बार इस पद पर आसीन होने का अवसर मिला है।
अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आपको बहुत बड़ा दायित्व मिला है। आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे और देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए, ये सदन जो दायित्व निभाएगा, उसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। जिस प्रकार से एक सांसद के रूप में कार्य करते हैं, वह भी जानने योग्य है और बहुत कुछ सीखने योग्य है। नरेंद्र मोदी नेआगे कहा कि मुझे विश्वास है कि एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली हमारे उन युवा सांसदों को जरूर प्रेरणा देगी, जो पहली दफा सांसद चुने गए हैं।