भारत हमारा सबसे करीबी और सच्चा साथीः शेख हसीना
नई दिल्ली (the live ink desk). उन्होंने कहा कि हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करना है और हमारे अपने लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर कर उनकी जरूरतों को पूरा करना है।
शेख हसीना ने कहा, दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं, इसलिए हम, हमेशा यही करते हैं। उन्होंने कहा भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा पड़ोसी और साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आजाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया था। उस कालखंड में भारत द्वारा किए गए योगदान का मैं शुक्रिया अदा करती हूं।
यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक अरविंद गिरि का हार्ट अटैक से निधन, लखनऊ जाते समय कार में पड़ा दिल का दौरा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को दोपहर में नई दिल्ली पहुंची हैं और आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय स्तर की वार्ता करेंगी। इससे पहले सोमवार शाम की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेख हसीना से मुलाकात की। अडनी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी से भी सोमवार शाम शेख हसीना ने मुलाकात की।
शेख हसीना सोमवार को निजामुद्दीन दरगाह की गई थीं। वह गुरुवार को राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह भी जाएंगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात में कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। जिसमें तीस्ता नदी, रक्षा, आर्थिक, सीमा सुरक्षा और रोहिंग्या जैसे मामले शामिल हो सकते हैं।