लोकसभा चुनावः BJP के फेवर में खड़े हुए धनंजय सिंह, राजा भैया ने मतदाताओं के विवेक पर छोड़ा फैसला
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 2024 के लोकसभा चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और धनंजय सिंह ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। जौनपुर सीट पर मजबूत पकड़ रखने वाले धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को जिताने की घोषणा कर दी है तो दूसरी तरफ राजा भैया (Raja Bhaiya) के प्रभाव वाली प्रतापगढ़ व कौशांबी सीट पर यह फैसला मतदताओं के विवेक पर छोड़ा गया है।
राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के कहा कि उन्होंने किसी भी दल के समर्थन की घोषणा नहीं की है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा कि मतदाताओं को जो प्रत्याशी अच्छा लगता हो, वह उसे वोट करने के लिए स्वतंत्र हैं। राजा भैया ने यह भी कहा कि कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर और प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता भी उनसे मिलने आए थे।
मंगलवार को बेंती कोठी में आयोजित समर्थकों की बैठक में राजा भैया (Raja Bhaiya) ने कहा, जिस दल का प्रत्याशी आपकी कसौटी पर खरा उतरे, उसे अपने स्वविवेक से सोच-समझकर मतदान करें। हां, इतना अवश्य कहेंगे, आप समर्थन किसी का भी करें, पर अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का झंडा बुलंद रखें और अधिक से अधिक मतदान करें।
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के द्वारा स्पष्ट कर दिए जाने से उन अफवाहों को विराम लग गया, जिनमें भाजपा के फेवर या फिर विरोध की बातें कही जा रही थी। कुंडा विधानसभा के हीरागंज बाजार में हुई अमित शाह की रैली के दौरान राजा भैया के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन राजा भैया (Raja Bhaiya), अमित शाह की रैली में नहीं आए। इसे लेकर भी मीडिया में अलग-अलग खबरें सामने आईं थीं। मंगलवार को कौशांबी सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर उनसे मिलने भी पहुंचे थे।
दूसरी तरफ जौनपुर में आयोजित एक बैठक में धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने कहा कि हम औरों की तरह नहीं हैं कि हम तटस्थ हैं। हम, आप सभी से यही आग्रह करेंगे कि देश व प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है। इसलिए आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करें।