24 घंटे बाद दुमदुमा घाट पर मिला संकेत का शव, डीहा घाट पर हुआ था हादसा
प्रयागराज (आरके सिंह). रविवार को लगभग सुबह के वक्त गंगा नदी में डूबे दो चचेरे भाइयों में से एक संकेत प्रजापति (14) का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। यह शव घटनास्थल से ढाई से तीन किमी के फासले पर स्थित दुमदुमा घाट पर मिला है। शव बरामद होने के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। बाद में करछना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। संकेत प्रजापति के साथ डूबे मंदीप का शव की तलाश अभी जारी है।
संकेत का शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि परिजनों की बेबस निगाहें अभी मंदीप प्रजापति की तलाश में दिखीं। मंदीप की तलाश में अभी भी टीमें लगी हुई हैं। बताते चलें कि रविवार की सुबह संकेत प्रजापति (14) पुत्र ज्ञानचंद्र प्रजापति, मंदीप (15) पुत्र राजकुमार प्रजापति कुछ अन्य बच्चों केसाथ करछना के डीहा घाट पर गंगा नहाने गए थे। इसी दौरान संकेत और मंदीप गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इस दौरान दो अन्य बच्चों को बचा लिया गया था।
इसके बाद से रविवार को दिनभर दोनों कीतलाश में एसडीआरएफ की टीमें व स्थानीय गोताखोर लगे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। इधर, सोमवार को सुबह आठ बजे घटना स्थल (डीहा घाट) से लगभग ढाई से तीन किलोमीटर के फासले पर स्थित दुमदुमा घाट पर संकेत प्रजापति का शव पाया गया। करछना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है।