ताज़ा खबर

सभी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टीः इफ्तेखार हुसैन

नगर निकाय चुनावः पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं और संभावित प्रत्याशियों से मांगे गए सुझाव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने नगर निकाय चुनाव व सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्षद पद के संभावित प्रत्याशियों से सुझाव लिए गए। चौक नगर कार्यालय पर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के संचालन में हुई बैठक में इफ्तेखार ने कहा पहले 80 वार्ड थे, जो सीमाविस्तार के बाद 100 हो गए हैं, ऐसे में नगर क्षेत्र बढ़ गया है, तो ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा, हम सभी 100 वार्डों में प्रत्याशी भी उतारेंगे और सभी सीट पर भारी वोटों से जीत भी दर्ज करेंगे। मेयर भी सपा का ही होगा। जनता इस वक़्त जर्जर और गड्ढ़ा युक्त सड़कों से परेशान है। हर बार गड्ढ़ा मुक्त सड़कों का भाजपा ऐलान करती है, लेकिन भ्रष्टाचार और पैसों की बंदरबांट के कारण शहर के पुराने इलाक़े आज भी सड़कों की दयनीय हालत से नहीं उबर पाए हैं। बल्कि पॉश इलाक़े, जहां पहले से सड़कें बनी हैं, उसे ही पुनः बनाकर लंबा खेल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः अगले सत्र में नहीं होगा ईंट-भट्ठों का संचालनः मिठाईलाल

कहा, पेयजल व बिजली संकट और ट्रांसफार्मर के आए दिन फुंकने और बिजली गुल होने की समस्या भी विकराल होती जा रही है। ऐसे में जनता भाजपा को हटाने और सपा के नुमाइंदों को मिनी सदन भेजने का बेसब्री से इंतजार  कर रही है। संचालन करते हुए रवींद्र यादव ने सदस्यता अभियान में हर समुदाय और खास कर युवाओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर ज़ोर दिया। बैठक में इसरार अंजुम, मोईन हबीबी, महेंद्र निषाद, महबूब उस्मानी, संदीप यादव, अमरनाथ मौर्य, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद ग़ौस, इंदू यादव, रीता मौर्या, सुनीता यादव, सविता कैथवास, अजय यादव, सैय्यद मोहम्मद हामिद, राकेश वर्मा, पार्षद अनीस अहमद, सादिक़ लड्डू, ज़फर खान डब्बा, नितिन यादव, पार्षद मोहम्मद आज़म, मज़हर अली खान, यूसुफ, विशाल निषाद, जयभारत यादव, रेहान अहमद, फैज़ी, सुखलाल पासी, नीरज वर्मा मौजूद रहे। यह जानकारी महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।

यह भी पढ़ेंः शौच के लिए गई किशोरी का अपहरण, बलात्कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button