प्रयागराज को एयरपोर्ट थाना और जमुनीपुर दुबावल चौकी की सौगात
सूबे के कई जनपदों में नये थाने और पुलिस चौकी की स्थापना को मंजूरी
लखनऊ (the live ink desk). बढ़ती आबादी और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के मोर्चे पर योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के कई जनपदों में नये पुलिस थानों और पुलिस चौकियों की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जनपद के थाना सराय इनायत क्षेत्र में जमुनीपुर दुबावल में एक पुलिस चौकी और धूमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट थाना की स्थापना की संस्तुति की है।
इसी तरह सीतापुर जनपद की कोतवाली महोली में पुलिस चौकी पाताबोझ, आगरा जनपद में पुलिस चौकी दूधाधारी (थाना खेरागढ़) और देवरिया जनपद में पुलिस चौकी देवरहा बाबा आश्रम की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पसगवा में पुलिस चौकी उचौलिया को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना उचौलिया और देवरिया जनपद में श्रीरामपुर थाना की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की है। यह थाना थाना खामपार और बनकटा से काटकर बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः बाहुबली अतीक अहमद की 16 करोड़ की प्रापर्टी कुर्क
इसी क्रम में जनपद फतेहपुर में थाना कोतवालीनगर की पुलिस चौकी राधानगर को थाना का दर्जा प्रदान किया है। जबकि लखनऊ ग्रामीण में थाना रहीमाबाद की स्थापना की मंजूरी प्रदान की है। जनपद अयोध्या में नवीन पुलिस थाना बाबा बाजार बनाया जाएगा। यह थाना क्षेत्र मबई के हिस्से को काटकर बनाया जाएगा। कानपुर देहात में नवीन पुलिस थाना मैथा (मांडा) की स्थापना की जाएगी। गाजियाबाद में पुलिस थाना क्रासिंग रिपब्लिक की स्थापना होगी।
जनपद औरैया में नवीन पुलिस थाना कुदरकोट, गाजियाबाद में थाना वेब सिटी (थाना मसूरी व कविनगर क्षेत्र को काटकर), कुशीनगर में नवीन पुलिस थाना चौराखास (थाना पटहरेवा) और अमेठी में थाना शिवरतनगंज के तहत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है।