यह किस प्रकार का और कैसा प्रेम! नंबर ब्लाक करने पर किया जानलेवा हमला
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भारतीय संस्कृति में प्रेम की ऐसी परिभाषा कभी नहीं थी। हमारी संस्कृति का प्रेम, त्याग और बलिदान की सीख देता है। हिंसा और आघात का कहीं कोई स्थान नहीं। झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) जनपद की घटना अभी सुर्खियों में है, जहां शहरूख नामक दरिंदे ने घर के अंदर सोई इंटर की छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था।
कुछ ऐसा ही प्रकरण जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है, यहां एक तथाकथित प्रेमी ने युवती के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह हमला उस समय किया गया, जब युवती बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थी। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है। मामले में घायल युवती के परिजनों की तहरीर पर सुरियावां पुलिस ने धारा 307 का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः नहीं रही दुमका की बेटीः सांसद ने कहा-सीएम आवास तक जाएगी हत्या की आग
जानकारी के मुताबिक सुरियावां क्षेत्र की एक युवती को राजकुमार गौतम नाम का एक लड़का काफी समय से परेशान कर रहा था। युवती उसकी हरकतों से आजिज आ चुकी थी। आए दिन छेड़खानी करने, राह चलते परेशान करने की हरकतों से परेशान युवती ने राजकुमार गौतम ने फोन नंबर ही ब्लाक कर दिया। आरोपित है कि सोमवार को देर शाम बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौटते समय राजकुमार गौतम ने धारदार हथियार से युवती के सिर पर हमला बोल दिया। सरेआम हमले से युवती चीख पड़ी। हालांकि आसपास केलोग माजरा समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ से भी कठिन है हरितालिका तीज का व्रत
सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन उसे लेकर सीएचसी सुरियावां पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इस हमले की जानकारी होने के बाद मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीएचसी सुरियावां में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बनारस के लिए रेफर कर दिया गया।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी डा. अनिल कुमार भी मौका मुआयना को पहुंचे। एसपी ने बताया कि घायल युवती को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 307 का केस लिखा गया है। सुरियावां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।