यमुनापार में बाइक और साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय, सीसीटीवी में कैद हुईं दो घटनाएं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार में इन दिनों बाइक और साइकिल चोरों गिरोह सक्रिय है। इलाके के शंकरगढ़ क्षेत्र में पांच दिन के भीतर हुई दो घटनाओं से लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। चोरी की ताजी घटना कस्बे के श्रीराम वाटिका के बाहर हुई है। 14 सितंबर की रात के वक्त एक युवक श्रीराम वाटिका के समीप पहुंचा और रोशनी में आने से पहले उसने कपड़े से अपना चेहरा ढका। इसके बाद श्रीराम वाटिका के बाहर खड़ी रमेश केसरवानी की मोटरसाइकिल को ढकेलकर उठा ले गया।
यह भी पढ़ेंः सौरभ गांगुली और जय शाह का कार्यकाल बढ़ाए जाने के संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति
जबकि दूसरी घटना नौ सितंबर को हुई थी। मस्जिद के सामने वाली गली से एक शातिर साइकिल को चोरी कर भाग निकला। जिस वक्त साइकिल चोरी की घटना हुई, उस वक्त गली में काफी संख्या में लोगों का आवागमन बना हुआ था, बावजूद इसके मनबढ़ चोर ने साइकिल पर हाथ साफ कर दिया और बड़े ही आराम से साइकिल चुराकर भाग निकला। उक्त साइकिल चोरी के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
फिलहाल उक्त दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। भुक्तभोगियों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।