Tawang Clash: व्हाइट हाउस और पेंटागन ने कहा- एलएसी पर बारीकी से नजर ऱख रहा अमेरिका
नई दिल्ली (the live ink desk). बीते 9 दिसंबर को भारत और चीनी सेनाओं के मध्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब इस मुद्दे पर संयुक्त राज्य अमेरिका (America) की प्रतिक्रिया आई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेट्री कैरीन जीन पियरे ने कहा है कि अमेरिका मौजूदा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। हम दोनों पक्षों को विवादित बॉर्डर पर बातचीत करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का इस्तेमाल करने की राय देते हैं।
व्हाइट हाउस (White House ) की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा, हमें बहुत खुशी है कि जल्द ही दोनों पक्षों ने इस बार तकरार को रोक दिया है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में अमेरिका से ही अमेरिकी रक्षा विभाग मुख्यालय पेंटागन से भी बयान आया है।
Also Read: चीनी सैनिकों से झड़प पर किरण रिजिजू ने कहा, मुझे अपनी संस्कृति दोबारा जीवित करनी होगी
Also Read: मशरूम उत्पादन और मुर्गी व मछली पालन से बढ़ाएं आय, 436 रुपये में मिल रहा चार लाख का बीमा
Also Read: फीफा वर्ल्ड कप 2022: फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, लियोनेल मेसी ने दागा पहला गोल
पेंटागन (Pentagon) के प्रेस सेक्रेट्री पैट राइडर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, रक्षा विभाग वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हो रही घटनाओं पर बारीकी से नजर (closely monitoring LAC) रख रहा है। हमने देखा है कि चीनी सेना एलएसी के पास और जवानों को तैनात कर रही है। इसके अलावा सेना के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा, यह इंडिया प्रशांत क्षेत्र में हमारे सहयोगियों के प्रति चीन की उत्तेजक प्रवृत्ति को दिखाता है, जो सही नहीं है।
उल्लेखनीय है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मसले पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चीन की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। भारत के वीर सैनिकों ने चीन को वापस उनकी सीमा में खदेड़ दिया है। भारत, चीन की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है, साथ ही उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। इस दौरान अमित शाह ने देश के वीर जवानों की सराहना भी की।