China में 20वीं नेशनल कांग्रेस की शुरुआत, तीसरी बार सत्ता संभालने की तैयारी में Xi Jinping
नई दिल्ली (the live ink desk). चीन में कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) की 20वीं नेशनल कांग्रेस (20th National Congress) सीसीपी की शुरुआत आज से हो गई। तकरीबन एक हफ्ते तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर को होगा। 23 अक्टूबर को ही मौजूदा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के तीसरी बार सत्ता (power for the third time) में आने पर मुहर लग सकती है।
उल्लेखनीय है कि हर पांच साल में होने वाला यह राजनीतिक कार्यक्रम, सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा हो रहा यह मंथन एक बार फिर से मौजूदा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को तीसरी बार चीनी सत्ता पर काबिज होने के फैसले पर मुहर लगा सकता है।
यह भी पढ़ेंः रूसी सेना के training center पर फायरिंग में 11 की मौत, हथियारबंद दो हमलावरों ने की फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20वीं कांग्रेस की बैठक के लिए जो नियम-कानून तय किए गए हैं, उसकी अवधारणा शी जिनपिंग ने ही बनाई है। इस बैठक में शी जिनपिंग की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल भी संभव है। इस बैठक के आयोजन को लेकर बीजिंग में सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। इस बैठक में 2296 निर्वाचित प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।
20वीं कांग्रेस का आयोजन बीजिंग में ऐसे समय पर किया जा रहा है, जिस समय शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है। जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें शी जिनपिंग के खिलाफ लगाए गए बैनरों में जिनपिंग को पद से हटाने और कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों को खत्म करने की मांग की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग खुलकर विरोध दर्ज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर को मिलने जा रही 205 करोड़ की सौगात, प्रत्येक वार्ड में लगाई जाएंगी लाइट
गौरतलब है कि साल 2018 में सिर्फ दो बार राष्ट्रपति के पद पर बने रहने की सीमा को खत्म करने के लिए वोटिंग हुई थी। शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने 2012 में सत्ता संभाली थी और उनके राज में चीन तानाशाही शासन की ओर बढ़ा है और अब असंतुष्टों, आलोचकों पर नकेस लगाई जा रही है। कुछ लोग उन्हे (शी जिनपिंग को) कम्युनिस्ट क्रांति के नेता और पूर्व शासक चेयरमैन माओ से भी अधिक तानाशाह मानते हैं। क्रांतिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक और चीन के उप प्रधानमंत्री रह चुके शी झोंगक्सुन के पुत्र शी जिनपिंग का जन्म 1953 में हुआ था।
यह भी पढ़ेंः पीईटीः जौनपुर, अमेठी, उन्नाव और कानपुर से धरा गया गिरोह, एक इंस्पेक्टर गिरफ्तार