एयर इंडिया और बोइंग सौदे का नरेंद्र मोदी और बाइडेन ने किया स्वागत
नई दिल्ली (the live ink desk). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की है। दोनों देशों ने एयर इंडिया (Air India) और बोइंग (Boeing) सौदे (deal) के ऐतिहासिक समझौते का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jeo Biden) ने कहा है कि इस समझौते से रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि इस ऐतिहासिक समझौते से अमेरिका के 44 राज्यों के 10 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते के कारण विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 220 जहाज खरीदा जाएगा, जिसकी कीमत तकरीबन 34 बिलियन अमेरिकी डॉलर होगी।
Also Read: ADR Report: भाजपा को चंदा के रूप में मिला 614 करोड़ रुपया
Also Read: GIS: अगले छह माह में प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की तैयारी
व्हाइट हाउस के बयान में यह भी कहा गया है कि इसके साथ ही एयरलाइन के पास यह भी विकल्प होगा कि वह ऐसे 70 जहाज और खरीद सकता है।
इसी क्रम में भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में इस बातचीत को सकारात्मक बताया गया है। इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग और दूसरी अमेरिकी कंपनियों को भारत आने का न्योता दिया और कहा कि वह भारत के बढ़ते सिविल एविएशन सेक्टर में आएं और यहां पैदा होने वाले मौके का फायदा उठाएं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत में सिविल एविएशन सेक्टर में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।