संसार

Israel-Palestine war: अब तक 1600 से अधिक लोगों ने गंवाई जान, 3000 से अधिक घायल

The live ink desk.  मिडिल ईस्ट में इजरायल (Israel) और फिलीस्तीन (Palestine) के बीच जारी खूनी संघर्ष के दौरान अब तक हमास के हमले में 900 इजरायली मारे गए हैं, इसके साथ ही हमास ने 30 से अधिक इजरायली नागरिकों, सैनिकों को गाजापट्टी में बंधक बना रखा है। इसके अलावा 2616 इजरायली हमास के हमले में घायल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इजरायल (Israel) की जवाबी कार्रवाई में 700 से ज्यादा हमास के लड़ाके और आम नागरिक ढेर हो गए हैं। इसराइल ने गाजापट्टी में पूरी तरह से नाकेबंदी कर रखी है।

बिजली, पानी, खाना, ईंधन समेत सभी जरूरी सामान की आपूर्ति रोक दी है। इस तरह का प्रतिबंध दवाओं पर भी लागू है। फिलहाल, गाजा के स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह आपूर्ति पर प्रतिबंध ज्यादा दिन तक जारी रहा तो नया मानवीय संकट खड़ा हो जाएगा।  गाजापट्टी में सड़क से लेकर रिहायशी इलाके मलबे में तब्दील हो चुके हैं।

Israel-Hamas war: दोनों तरफ से 1100 से अधिक लोगोंकी मौत, इजरायली सेना के 57 जवान शहीद
Earthquake in Afghanistan: 2100 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या, छह गांव मलबे में तब्दील

फिलिस्तीन (Palestine) टावर से लेकर कई महत्वपूर्ण रेजिडेंशियल बहुमंजिला इमारतों पर इजरायल ने हमला किया है। इन हमलों में गाजा में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हजारों लोग घायल हैं। गाजा में तकरीबन 23 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से 70% ज्यादा लोग इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के कारण दशकों से मानवीय सहायता पर निर्भर हैं।

गौरतलब है कि गाजापट्टी पर हमास आतंकवादियों का कब्जा है, लेकिन इसका एयरस्पेस और समुद्री तट इजरायल के कब्जे में है। जो तय करता है कि  गाजापट्टी में क्या सप्लाई होगी और क्या नहीं। गाजापट्टी के दूसरी तरफ जो सीमा मिश्र से लगती है, उसे रफाह सीमा कहते हैं। वहां पर मिश्र का कानून चलता है कि कौन सी चीज गाजा में आ सकती है और कौन सी चीज नहीं लाई जा सकती।

Olympic Games 2028: Los Angeles में देखने को मिलेगी चौकों-छक्कों की बरसात
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर Claudia Goldin को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

सात अक्टूबर से जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने कहा है कि वह आने वाले कुछ सालों में गाजापट्टी का भूगोल और इतिहास बदल देंगा। इस संघर्ष के बीचगाजापट्टी से अधिकांश लोग संयुक्त राष्ट्र के शेल्टर होम में भाग कर जाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल मिडिल ईस्ट में जारी खूनी संघर्ष अभी और लंबा खिंचने की उम्मीद है।

हमास का कहा है कि अगर इजरायल ने आम लोगों पर हमला किया तो वह भी बंधक बनाए गए लोगों को जान से मार देगा। हमास ने इजरायल के दर्जनों लोगों को बंधक बनाया है। ज्यादातर लोग गाजा में हैं। इन सब के बीच बीते सोमवार को अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रमुखों ने एक साझा बयान जारी कर कहा है कि वह इजरायल के साथ खड़े हैं। उन्होंने इजरायल के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button