पत्थर की खदान से आठ शव बरामद, Mizoram में हुआ था हादसा
आइजोल (the live ink desk). पूर्वोत्तर भारतीय राज्य मिजोरम (Mizoram) के हन हथियाल जिले के मौदढ़ गांव में पत्थर की खदान में हुए हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है और सभी मृतकों का शव बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि यह हादसा सोमवार के दिन हुआ था। हादसे के बाद बीएसएफ की रेस्क्यू टीम, फर्स्ट रिस्पांस यूनिट के तौर पर घटनास्थल पर पहुंची थी। राहत और बचाव अभियान कार्य अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ेंः एयर इंडिया पर 14 लाख अमेरिकी डालर का जुर्माना
यह भी पढ़ेंः ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
मालूम हो कि सोमवार को मिजोरम के हनहथियाल जिले में एक पत्थर की खदान ढह गई थी। यह हादसा सोमवार को दोपहर में करीब 3:00 बजे हुआ था। हादसे के दौरान एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर खदान में काम कर रहे थे। मिजोरम के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के अतिरिक्त सचिव लालहरियट पुइया ने सोमवार को बताया था कि खदान के ढहने के दौरान करीब 15 लोग साइट पर थे। उन्होंने कहा था कि उत्खनन के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली कच्ची विधि इस हादसे का कारण हो सकती है। इसकी जांच भी की जाएगी।