Deoria: एक की हत्या के बाद खेला खूनी खेल, दंपती समेत पांच को उतारा मौत के घाट
The live ink desk. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया (Deoria) में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। एक साथ, एक ही परिवार के पांच लोगों का नरसंहार पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद अंजाम दिया गया। प्रकरण रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। एक साथ छह लोगों की हत्या की खबर फैलते ही कोहराम मच गया।
जिला प्रशासन के साथ पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेने के बाद अग्रिम कार्यवाही शुरू की। इस हत्याकांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया है तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर सरकार व सरकारी सिस्टम को कटघरे में खड़ा किया है।
जानकारी के मुताबिक रद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत के मजरा लेहड़ा टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे और समीपवर्ती मजरा अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव के बीच भूमि संबंधी विवाद अरसे से चला आ रहा है। आरोपित है कि इसी भूमि विवाद को लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट है कि एक पक्ष के लोगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात की जानकारी दूसरे पक्ष, यानी प्रेमचंद्र यादव के परिवार के लोगों को हुई तो दूसरे पक्ष के लोगों ने असलहा, लाठी-डंडा लेकर सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया।
सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे हमलावरों को जो भी सामने मिला, उसके ऊपर लाठी-डंडा और गोलियों की बौछार कर दी। हिंसक हुए लोगों के सामने पड़ने वाले सत्यप्रकाश दुबे (54) पुत्र जनार्दन दुबे, सत्यप्रकाश की पत्नी किरन (52), बेटी सलोनी (18), नंदिनी (10), पुत्र गांधी (15) को जान से हाथ धोना पड़ा। जबकि सत्यप्रकाश दुबे का छोटा बेटा अनमोल (8) गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है।
वारदात की भनक लगते ही उच्चाधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया। Deoria जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा समेत कई थानों कीफोर्स मौके पर पहुंचगई। पूरे एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सभी छहलोगों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। इस मामले की जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और आईजी को तत्काल कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक विवरण नहीं दिया गया है।
जिलाधिकारी (Deoria) अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक छानबीन में पता चला कि यह मामला पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का सामने आया है। सत्यप्रकाश दुबे के भाई साधू दुबे ने अपने हिस्से की जमीन मृतक प्रेमचंद्र यादव को बेच दी थी और प्रेमचंद्र उस पर काबिज-दाखिल थे। इसी भूमि को लेकर कुछ विवाद चला आ रहा है।