शिक्षक समाज ने Mulayam Singh Yadav को दी श्रद्धांजलि
शिक्षक नेताओं ने शोकसभा में मुलायम के योगदान को किया याद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttar Pradesh) व पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर विद्यालय में इकाई शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष रामबोध खरवार की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। रामबोध खरवार ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने शिक्षकों को कई सौगात दी। 1994 उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए ट्रेजरी से पेंशन देने की व्यवस्था लागू की, जो एक जनवरी 1986 से प्रभावी की गई।
यह भी पढ़ेंः राजकीय सम्मान के साथ नेताजी को दी गई विदाई, नेताओं का लगा जमावड़
यह भी पढ़ेंः धरतीपुत्र की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाबः पंचतत्व में विलीन हुए नेताजी
इसी तरह शिक्षकों की सेवानिवृत्ति तिथि 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष की गई। मुलायम सिंह हमेशा से संगठन के राज्य सम्मेलनों में सम्मिलित होकर शिक्षकों को आशीर्वाद देते रहे। शिक्षक समाज उन्हें कभी भुला नहीं सकता। शोकसभा में इकाई शाखा के निवर्तमान मंत्री डॉक्टर बृजेश कुमार यादव, सीपी सिंह, हरीकृष्ण, राकेश चंद्र मिश्रा, अजय कुमार, वकील प्रसाद शुक्ला, ओपी धारिया, पन्ने लाल, अजय प्रताप सिंह, सुरेंद्र, राम सिंह, प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, योगेंद्र कुमार पांडेय, अनिल त्रिपाठी, प्रेमशंकर दुबे, रणवीर सिंह, राजेश कुमार मिश्र, शिवाकांत पाल, राकेश कुमार, सीबी यादव, लवकुश मिश्रा, चंदन सिंह, दीपेंद्र सिंह, समीर कुमार, पवन कुमार यादव, लाडली देवी, विभा सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया।