Dengue fever से निपटने को बनाए जाएं अस्थाई अस्पतालः रेवतीरमण
पूर्व सांसद ने डेंगू की जांच सस्ती किए जाने की मांग उठाई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कुंवर रेवतीरमण सिंह (Kunwar Revtiraman Singh) ने अस्थाई अस्पताल बनाए जाने की मांग की है। पूर्व मंत्री कुंवर रेवतीरमण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, क्योंकि डेंगू बुखार (dengue fever) से लगातार मौतें हो रही हैं। यह महामारी का रूप धारण कर चुका है, लगभग हर घर इसकी चपेट में है।
यह भी पढ़ेंः Dengue से बचाव को जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा, कमिश्नर ने की समीक्षा
पूर्व सांसद ने कहा कि डेंगू विकराल रूप ले चुका है। सभी अस्पताल फुल हैं। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। इसकी शिकायत कई लोगों ने की है। शहर की यह हालत हैं तो गांवों का क्या होगा। वहां तो स्थिति और विकट है। इसलिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था बनाई जाए, ताकि लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मिल सके। इसके अलावा कुंवर रेवतीरमण सिंह ने डेंगू की जांच सस्ती किए जाने की मांग की है, ताकि गरीबों को आर्थिक बोझ न पड़े।
यह भी पढ़ेंः Dengue: आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर मांगें मदद, बेली अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। जब तक हाईकोर्ट का चाबुक नहीं चलता तब तक निंद्रा से नहीं जागते। डेंगू इतनी तेजी से फैल रहा था, फागिंग कहीं नहीं हो रही थी। कल, जब हाईकोर्ट ने चाबुक चलाया तो मुख्य-मुख्य स्थानों पर फागिंग शुरू हुई और घनी आबादी अन्य मोहल्ले ऐसे ही छूटे हैं वहां भी तत्काल साफ सफाई और फागिंग की व्यवस्था की जाए।