खादी ग्रामोद्योग बोर्डः दोना-पत्तल, पापकार्न मेकिंग मशीन का वितरण
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए सुलभ हो रहा रोजगार का अवसरः रमाशंकर शुक्ल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). टूल किट्स वितरण योजना के तहत शुक्रवार को दस लाभार्थियों को दोना-पत्तल मेकिंग मशीन और आठ को पापकार्न मेकिंग मशीन कावितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम अवतार यादव ने जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में टूल किट्स वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी बोर्ड के सदस्य रमाशंकर शुक्ल ने आधुनिक पापकार्न मशीन और मोटराइज्ड दोना-पत्तल मशीन का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ेंः सदियों में एक बार पैदा होता है मुलायम सिंह यादव जैसा नेताः रेवतीरमण
रमाशंकर शुक्ल ने कहा, प्रदेश सरकार समाज के अतिपिछड़े वर्ग के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए कृत संकल्पित है। आज प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लाभार्थी दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने इस व्यवसाय के माध्यम से खुशहाल दिवाली मनाने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ेंः Pratapgarh: सड़क किनारे पेड़ों को काटने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
इन लाभार्थियों को मिली मशीनेंः टूल किट वितरण कार्यक्रम में आरती देवी गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, आकाश सोनी, वीरेंद्र कुमार, गंगादीन गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मजनू, शंकर लाल गुप्ता को पापकार्न मेकिंग मशीन व रामचंद्र मौर्य, शिवम श्रीवास्तव, अशोक कुमार मौर्या, रवींद्रनाथ, संजय कुमार, वेदानंद विश्वकर्मा, सत्येन्द्र कुमार, आकाश कुमार व मुसहर जाति के इंदो देवी व मौजी लाल मुसहर को दोना-पत्तल मशीन वितरित की गई। इस अवसर पर विभाग के राकेश मोहन गुप्ता, रामकरन दुबे, ओपी मौर्य, सुनील कुमार, राधेश्याम गौतम, अनिल कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।