अवध

सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरतों का मुख्य आधारः सीडीओ ईशा प्रिया

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). यूपीएसआरएलएम और प्रेरणा ओजस द्वारा संयुक्त रूप से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों के प्रसार के लिए सीईईडब्ल्यू व विलग्रो संस्था के सहयोग से जनपद में सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। तुलसीसदन (हादीहाल) में आयोजित प्रदर्शनी में 300 से अधिक समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी में सोलर से संचालित कम लागत वाले उपकरणों जैसे सोलर ड्रायर, सोलर मिल्क चीलर, सोलर फूडर स्टेशन, सोलर फूड प्रोसेसिंग, सोलर लूम, सोलर डीप फ्रीजर की प्रदर्शनी व उपकरणों को देखा। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ेंः SBI के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने उड़ाए 10 हजार रुपये

मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कहा कि जो महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं, वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रोडक्ट से जुड़ें, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि प्रेरणा ओजस की टीम के सहयोग से भविष्य में समस्त ब्लाक में सोलर शाप और रिपेयरिंग सेंटर भी खुलेंगे और सोलर संबंधी विभिन्न उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग का कार्य कराया जाएगा, जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा। सौर ऊर्जा भावी जीवन का भविष्य है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा ओजस के माध्यम से सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः असंभव को भी संभव कर देना भगवान की महिमाः सत्यम महाराज

प्रेरणा ओजस के एमडी शैलेंद्र द्विवेदी ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में समूह सदस्यों द्वारा प्रेरणा ओजस संस्था का गठन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य समूह सदस्यों में उद्यमिता को विकसित करना, उद्यमिता से जोड़ना व स्थापित उद्यमों को विकेंद्रित सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों के माध्यम से लाभांवित करना है। प्रेरणा ओजस के मैनेजर करणजीत वर्मा ने बताया कि जिन महिलाओं ने इन सोलर प्रोडक्ट लेने की इच्छा जाहिर की उनको 30 प्रतिशत की छूट की दर पर समूह सदस्यों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम एनएन मिश्र, लीड बैंक प्रबंधक गोपाल झा, जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमित सिंह, प्रेरणा ओजस से अनुराग और अमित आदिमौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button