बाल दिवस पर आरकेआईसी के बच्चों ने पढ़ाया जागरुकता का पाठ
यातायात जागरुकता, पर्यावरण व जल संरक्षण की अपील की
विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाकर की कमाई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हमारे बच्चे अब बड़े हो रहे हैं। यहां, बड़े होने का मतलब उम्र बढ़ने से नहीं बल्कि, उनकी सजगता और जागरुकता से है। अमूमन बाल दिवस पर स्कूलों में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाए जाते हैं या फिर प्रदर्शनी लगाई जाती है। पर, इस बार राजा कमलाकर इंटरकालेज के बच्चों ने विभिन्न गंभीर विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिसके जरिए बच्चों ने लोगों से पर्यावरण, धरती और जल के संरक्षण की अपील, साथ ही इस दौरान यातायात जागरुकता का भी पाठ पढ़ाया। इसके अलावा बच्चों ने परंपरागत रूप से बाल मेले का आयोजन कर विभिन्न प्रकारके खाद्य पदार्थों की दुकानें भी लगाईं।
Read Also: कंजरवेटिव नेता एंज लोगर को हराकर निर्दल नतासा मुसर बनीं पहली महिला राष्ट्रपति
Read Also:G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राजा कमलाकर इंटर कालेज में बाल दिवस के मौके पर जागरुकता कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने दीप जलाकर किया। उन्होंने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया। अनयप्रताप सिंह ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रकाऱ के खाद्य पदार्थों की दुकान में सजाकर आत्मनिर्भर भारत का भी संदेश दिया।
Read Also: याद किए गए चाचा नेहरू, कैंब्रिज के बच्चों ने लगाया मेला
Read Also: बाल दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को दिया उपहार
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को राजा कमलाकर इंटर कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से भव्य मेले का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल अनय प्रताप सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले में यातायात सुरक्षा नियम के प्रति हेलमेट लगाकर बच्चों ने जागरूक किया। वहीं पर्यावरण बचाने, जल-जंगल और जमीन बचाने, पेड़ न काटने का भी आह्वान किया। इस दौरान बच्चों द्वारा लगाई गई चाट, फुल्की, डोसा, समोसा, अमरूद, बिस्किट, नमकीन, मेमोस, इडली, ड्राई फूड, फास्ट फूड की तमाम दुकानों से बच्चों ने आत्मनिर्भरता का भी संदेश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला।