भूकंप सूचक यंत्र, जल संरक्षण प्रणाली का निर्माण कर छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज में “साइंस एक्सपो” का आयोजन, जूनियर और सीनियर वर्ग के टॉप टेन छात्र-छात्राओं को दिया गया पुरस्कार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बच्चों में असीमित क्षमता होती है। जरूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की। और, कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज के शिक्षक बच्चों की उस छिपी हुई प्रतिभा को खोजने, उसे तराने का का काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। सीसीए के तहत आयोजित साइंस एक्सपो में बच्चों ने अपनी सोच, नवाचार का ऐसा नमूना पेश किया कि लोग दंग रह गए। सोमवार को कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने बारिश के पानी का संरक्षण, ज्वालामुखी प्रक्रिया, भूकंप सूचक यंत्र, उत्सर्जन प्रणाली, राकेट लांचर, श्वसन प्रणाली, म्युजिकल मनी प्रिंटिंग, वायु प्रदूषण, ब्लूटूथ डीजे, जलप्रपात, संगम नगरी, वाइब्रेशन पर आधारित खिलौना, जलवायु परिवर्तन, रूम हिटर विद ब्लोवर, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, क्लीनर आदि पर बेहतरीन प्रोजेक्ट/मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को हैरत में डाल दिया।
निर्णायक मंडल के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और इसके उपरांत इसका परिणाम घोषित किया गया। घोषित परिणाम में कैंब्रिज हाईस्कूल एंट कालेज के छात्र (सीनियर वर्ग) अजय सिंह, तनीषा गुप्ता, वंशिका सुसारी, ज्योति द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सोनी, कार्तिकेय, अनुराग, अमित, काजल सिंह, संजना सिंह, हर्ष सिंह, शांभवी सिंह, दीपावली सिंह, सृष्टि सिंह, उत्कर्ष सिंह, आदित्य राज, दीनदयाल मिश्र, आर्यन मिश्र, ओम राठौर, अनन्या लूथरा, दीपाली सिंह के माडल को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः नशा और दुपहिया पर तीन सवारी से बनाएं दूरीः संतोष कुमार श्रीवास्तव
यह भी पढ़ेंः सर्द मौसम में लोकतांत्रिक महोत्सव मनाने में मशगूल हिमालय राष्ट्र नेपाल
यह भी पढ़ेंः गणित प्रकृति में है, बस महसूस करने की दरकार: प्रो. रश्मि भारद्वाज
यह भी पढ़ेंः सीएचसी सुरियावां को शीघ्र मिलेगा चार बेड का कंगारू मदर केयर सेंटर
इसी तरह जूनियर स्तर पर दीनदयाल मिश्र, दिव्यांशी सिंह, आर्यन मिश्र, आदित्य राज, मानवी, श्रृष्टि और सीनियर स्तर पर अंकुश सिंह, अनुराग सिंह, मानस कुमार, वंशिता सुसारि, काजल सेन, अजय, राजीव कुमार ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बच्चों के कौशल, हुनर, कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही बच्चे पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद के सपनों को साकार करते हुए अपने देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में सफल होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मणिशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, पंकज मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, सुधीर नारंग, अखिलेश पांडेय, राजेश गोस्वामी, यज्ञवल्क्य द्विवेदी, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, मधु, फलक, दीपा, स्मिता, नैना शिक्षक व शिक्षिका और अभिभावकगण उपस्थित रहे।