अवध

73 लाख की लागत से होगा जसरा-भीटा मार्ग का पुनर्निर्माणः रीता जोशी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के विकास खंड जसरा में स्थित जसरा-भीटा मार्ग के दिन जल्द बहुरने वाले हैं। यह रास्ता दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन सहूलियत देता है। पर, इन दिनोंइसकी हालत ज्यादा ही खराब हो गई थी। इसके लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Joshi) ने प्रस्ताव भेजा। शनिवार को क्षेत्र भ्रमण पर आईं सांसद रीता जोशी ने जसरा-भीटा मार्ग का निरीक्षण किया। बताया कि जल्द ही इस मार्ग के पुनर्निर्माण की शुरुआत होगी।

बारा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर आईं प्रयागराज सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने जसरा-भीटा मार्ग के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को बताया कि इस मार्ग के पुनः निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। इसके निर्माण पर 73 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। इसका टेंडर भी हो चुका है और कुछ धन भी अवमुक्त कर दिया गया है।

राजापुर में मामूली तकरार के बाद ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या
 डेंगू नियंत्रणः सफाई अभियान की निगरानी को करें ड्रोन का इस्तेमाल

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि घूरपुर से प्रतापपुर मार्ग पर बीच में जो रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है, शीघ्र ही उसका भी पुनर्निर्माण शुरू होगा। ग्रामीणों ने बताया कि जसरा-भीटा मार्ग, जसरा विकास खंड के दो दर्जन से अधिक गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है, किंतु मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। इसी रास्ते से दाह संस्कार के लिए लोग सुजावन घाट जाते हैं।

सांसद के निरीक्षण के समय आनंद जायसवाल, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्र, जसरा ग्राम प्रधान आशीष सोनकर, संजय विश्वकर्मा, जसरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, मान सिंह पटेल, शंकरलाल मधुकर, शंभूनाथ खरे, सुभाषचंद्र मिश्र, शशिकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 शिवराजपुर में ट्रक की चपेट में आई महिला, अस्पताल ले जाने का नहीं मिला मौका
आरोग्य केंद्र कल्याणपुर से मेडिकल स्टाफ और ग्रामीणों ने निकाली साइकिल रैली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button