धान बेचने में किसानों को समस्या हुई तो किसी की खैर नहीं
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने नारीबारी, जसरा के क्रय केंद्र का निरीक्षण किया
समय से टोकन जारी करने और खरीद के उपरांत समय से भुगतान का दिया निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर नारीबारी के मार्केटिंग इस्पेक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने सोमवार को नारीबारी एवं जसरा में धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया और मार्केटिंग इंस्पेक्टर एवं प्रभारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। नारीबारी में खाद्य विभाग एवं पीसीएफ क्रय केंद्रों पर धान खरीदे जाने की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ेंः लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की है किडनी
यह भी पढ़ेंः देवभूमि में सम्मानित हुए प्रवक्ता नागेश पांडेय, नार्सेप ने जताई खुशी
धान क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानों से धान बेचे जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या होने की बात पूछे जाने पर कुछ किसानों के द्वारा धान बेचने केलिए टोकन जारी होने में विलंब की शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने नारीबारी धान क्रय केंद्र की मार्केटिंग इस्पेक्टर श्वेता पांडेय से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने वहां पर स्थित पीसीएफ क्रय केंद्र पर किसानों के धान खरीद के भुगतान में विलंब होने पर केंद्र प्रभारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों के धान खरीद का मूल्य निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से उनके खाते में अंतरित हो जाना चाहिए, इसमें यदि किसी भी प्रकार की शिकायत पाई गई, तो संबंधित प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ेंः फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहा था अभियुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः पेशेवर दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने करवाई मुनादी, नोटिस चस्पा
जिलाधिकारी ने कहा, किसानों को समय से टोकन मिल जाना चाहिए साथ ही साथ टोकन देते समय ही किसानों को उनके धान खरीद की तिथि भी निश्चित करते हुए उनको बताई जाए, जिससे कि किसानों को बार-बार धान क्रय केंद्र का चक्कर न लगाना पड़े। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों पर धान खरीद से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया और धान बेचने वाले किसानों से मोबाइल पर धान बेचने एवं मूल्य भुगतान की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने धान की डिलीवरी भी नियमित रूप से सुनिश्चित करते रहने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जसरा में बनाए गए खाद्य विभाग एवं एफसीआई के धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर धान खरीद से संबंधित बनाए गए रजिस्टर का अवलोकन किया और धान खरीद की स्थिति और भुगतान की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों के धान खरीद एवं उनके मूल्य के भुगतान में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि किसी भी धान क्रय केंद्र पर धान बेचने एवं भुगतान में किसी भी प्रकार की शिकायत पाई गई, तो केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी साथ ही मार्केटिंग इंस्पेक्टर के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।