अवध

वाल्मीकि जयंती पर रोशन हुए मंदिर, मानस पाठ कर किया नमन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महर्षि वाल्मीकि जयंती ( Valmiki Jayanti) रविवार को पूरी श्रद्धआ के साथ मनाई गई। जनपद के मां शांता-श्रृंगी ऋषि मंदिर आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम, बड़े हनुमान मंदिर (त्रिवेणी संगम), हनुमान मंदिर (हनुमत निकेतन, सिविल लाइन), शहीद रोशन सिंह स्मारक स्थल स्वरूपरानी चिकित्सालय परिसर पर वाल्मीकि रामायण का पाठ और किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, जलशक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में संगम तट पर लेटे हनुमानजी के मंदिर पर वाल्मीकि रामायण पाठ का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह व रामायण पाठ मंडली के सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में संकट मोचन मंदिर, शहीद रोशन सिंह स्मारक स्वरूपरानी चिकित्सालय में कार्यक्रम का शुभारंभ डा. जीसी त्रिपाठी, अध्यक्ष उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की मौजूदगी में किया गया।

यह भी पढ़ेंः योगी की अगुवाई में भयमुक्त हुआ व्यापारी समाजः स्वतंत्र देव सिंह

जनपद के चिह्नित स्थलों पर आयोजन को संपन्न करवाने के लिए मां शांता-श्रृंगी ऋषि आश्रम श्रृंगवेरपुर में अपराजिता सिंह (क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी), उपजिलाधिकारी सोरांव और बीडीओ श्रृंगवेरपुर मौजूद रहे। इसी क्रम में भारद्वाज आश्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल एवं एसीएम (प्रथम) सौरभ भट्ट को पर्यवेक्षक बनाया गया था।

यह भी पढ़ेंः Valmiki Jayanti: बेल्हा देवी मंदिर पर हुआ रामायण का पाठ

इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) गणेश कुमार कनौजिया, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर एवं एसीएम (द्वितीय) सुदामा वर्मा मोहम्मद मोहसिन नूरी क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, एसीएम (तृतीय) अभिनव कनौजिया ने अलग-अलग स्थलों पर रामायण का पाठ संपन्न करवाया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चयनित स्थलों/मंदिरों पर वाल्मीकि जयंती मनाई गई। पूरे आयोजन के लिए अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button