माघ मेलाः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समझाया लोक अदालत का महत्व
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सुलह-समझौते के आधार पर भी मुकदमों का निपटारा किया जा सकता है। इसका लाभ उठाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तलने आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालतों का लाभ उठाना चाहिए। कुछ इसी तरह की जनकारी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव ने सोमवार को माघ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर मेलार्थियों, कल्पवासियों को लोक अदालत की जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः डिजिटल युग में भी अध्ययन के लिए किताबों का महत्व बरकरारः वीसी
यह भी पढ़ेंः Expressway: घने कोहरे में बेकाबू हुए वाहन, दो हादसों में सात की मौत
माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियों, श्रद्धालुओं व आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता व लाभ के बारे में अवगत कराते हुए जिला इकाई के प्रभारी सचिव आलोक दुबे ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र परिसर में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की सफलता के लिए कल्प वासियों, माघ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के मध्य, पंडालों में, घाटों पर पंफलेट वितरित कर प्रचार-प्रसार किया गया और आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता व उससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया।
आलोक दुबे ने माघ मेला क्षेत्र में उपस्थित कल्प वासियों, श्रद्धालुओं व आमजन को यह बताया गया कि वह अपने जिले में लंबित वाद, जो कि सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जा सकते हैं, को लोक अदालत में नियत कर निस्तारण कराकर लोक अदालत को सफल बनाएं।