मुख्यमंत्री सामूहिक विवाहः एक ही मंडप में 46 जोड़ों ने लिए सात फेरे
ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
विकास खंड शंकरगढ़ में 50 विवाह करवाने का रखा गया था लक्ष्य
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage) के तहत शनिवार को विकास खंड शंकरगढ़ में कुल 46 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। मां गंगा गार्डन लाइनपार में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बीते कई दिन से आयोजन की तैयारी चल रही थी। आज पूर्वाह्न वर पक्ष के लोग एक-एक कर आयोजन स्थल पर पहुंचते रहे। आयोजन स्थल पर पहुंचे बारातियों का प्रशासनिक अधिकारियों और कन्या पक्ष के द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात द्वारपूजा की रस्म निभाई गई।
प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपना वर्चुअल संदेश भेजकर सभी नवजोड़ों, आयोजकों और स्थानीय लोगों को कुशल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह की चीफ गेस्ट ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी ने पूरे समय उपस्थित रहकर एक-एक जोड़े को आशीर्वाद देते हुए सुखमय जीवन की कामना की। सामूहिक विवाह के दौरान मुख्य आचार्य प्रदीप कुमार मिश्र के द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वर व कन्या ने एक साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प भी लिया।
यह भी पढ़ेंः सपा ने माफियाओं को सांसद, विधायक बनाया, हम मिट्टी में मिला देंगेः योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ेंः Earthquake: उबरने की कोशिश कर रहा तुर्की और सीरिया, 50 हजार हुई मृतकों की संख्या
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल 50 जोड़ों के विवाह का टारगेट रखा गया था, लेकिन किन्ही कारणवश चार जोड़े नहीं आ सके, इस वजह से 46 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न करवाया गया। दूसरी तरफ एक चर्चा यह भी रही कि इस सामूहिक विवाह समारोह में अधिकारियों के लापरवाही से नाबालिग लड़कियों की भी शादी करवा दी गई है। हालांकि यह पुष्ट नहीं हो सका। नाबालिग की शादी के संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से जानकारी चाही गई तो वह सवाल को टालते हुए चले गए।
आयोजन के समापन पर प्रशासन की तरफ से सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंटकर विदा किया गया। जबकि आर्थिक मदद लाभार्थियों के खाते में भेजी गई। सामूहिक विवाह समारोह में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय, एडीओ (समाज कल्याण) गुलजार सिंह, एडीओ (पंचायत) प्रेमंचंद्र सिंह, सचिव दीपेश सिंह, सचिव राजेंद्र मौर्य, जिला पंचायत सदस्य अनार कली, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल, प्रधान कामता सिंह, गुलाब सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, रामानंद त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह, पृथ्वीराज साहू, विकासचंद्र शुक्ल, शेर सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।