अवध

जल्दबाजी या फिर लापरवाहीः NH पर चढ़ते समय लगी बस की टक्कर, ट्रैक्टर चालक की गई जान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सड़क पर जल्दबाजी या फिर दिखाने के फेर में एक ट्रैक्टर चालक की जान चली गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर गोपीगंज थाना क्षेत्र में हुआ। हादसा उस समय हुआ, जब एक ट्रैक्टर सर्विस रोड से एनएच पर चढ़ रहा था। इसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रैक्टर चालक की जान चली गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।

इस मामले की जानकारी देते हुए गोपीगंज पुलिस ने बताया कि यह हादसा 28 फरवरी की देर शाम गोपीगंज क्षेत्र भगवंतीपुर के नजदीक हुआ। पुलिस ने बताया कि भगवंतीपुर में स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर एक ट्रैक्टर चालक हाईवे पर चढ़ रहा था, इसी दौरान वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज बस ट्रैक्टर से भिड़ गई। जोरदार आवाज के साथ ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बस में दो दर्जन से अधिक सवारियां प्रयागराज का सफर कर रही थीं।

यह भी पढ़ेंः  ‘विकास प्रदर्शनी’ में देखिए कालीननगरी के बढ़ते कदम की झलक

यह भी पढ़ेंः संगमनगरी के विकास में चार चांद लगाएंगी 896 करोड़ की परियोजनाएं

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। विभागीय अधिकारी भी आ गए और ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार एक अन्य को अस्पताल भेजा गया, जहां ट्रैक्टर चालक मनोज यादव (35) पुत्र स्व. प्रमोद यादव (निवासी ग्राम नथईपुर, गोपीगंज) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे सवार रामाश्रय (35) पुत्र रामअचल (निवासी कठौता, गोपीगंज) को गंभीर चोटें आई हैं, उसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।

इसके बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा बस सवार लोगों को उतारकर दूसरी बस से आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। जबकि बस व ट्रैक्टर को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button