अवध

चालक हत्याकांड का खुलासा, स्नातक के दो छात्रों सहित चार लोगों ने लूट के लिए की थी हत्या

एसओजी और मांडा थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, फरार एक आरोपी की तलाश जारी

आरके सिंह

प्रयागराज, 30 जून को गिरधरपुर के जंगल में लूट की नीयत से की गई ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामलेमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आलाकत्ल चाकू, तीन मोबाइल फोन और 2400 रुपये नगदी बरामद हुई है।

हत्याकांड के खुलासे की जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों से जानकारी मिली कि 30 जून को अभियुक्त सचिन अपने सहयोगी गुलशन बिंद (स्नातक का छात्र), आशीष बिंद और लालचंद्र बिंद उर्फ रोहित (स्नातक का छात्र) को अपनी बाइक पर बैठाकर गिरधरपुर पेट्रोल पंपपर गए थे, जहां से चारों ने तेल भरवाया और उसके बाद हाटा की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः नाबालिग हत्याकांडः 15-15 हजार के दो इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

रास्ते में उन्हे ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी (निवासी भौसरा, नरोत्तम, मांडा) आता हुआ दिखा। इसपर बाइक सवार चारों लोगों ने ट्रैक्टर चालक को लूटने का प्रोग्राम बना लिया और फिर बाइक से ट्रैक्टर का पीछा करने लगे। जैसे ही ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार तिवारी ट्रैक्टर लेकर गिरधरपुर के जंगल में पहुंचा, उसी समय चारों ने ओवरटेक करके ट्रैक्टर को रोक लिया और अनिल के पास पहुंचकर रुपया छीनने लगे।

इस दौरान अनिल ने विरोध किया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया और चारों लोग रुपया लेकर भाग निकले। राहगीरों से मिली सूचना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही अनिल की मौत हो गई। इस मामले में राकेश कुमार तिवारी की तहरीर पर धारा 394, 302 का केस दर्ज किया गया। छानबीन में सचिन, गुलशन, लालचंद्र और आशीष का सामने प्रकाश में आया।

एसओजी यमुनापार और मांडा थाने की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर सचिन कुमार (निवासी चकिया, जिगना, मिर्जापुर), गुलशन बिंद पुत्र शेषमणि (निवासी ग्राम बघेड़ा खुर्द, जिगना, मिर्जापुर) और लालचंद्र बिंद (निवासी उपरोक्त) को पाली बार्डर से धर दबोचा। एसपी ने बताया कि फरार चौथे आरोपी आशीष की तलाश की जार ही है। शीघ्र ही उसे भी धर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ईज ऑफ लिविंग के लिए ऊर्जा क्षेत्र का ताकतवर होना जरूरीः प्रधानमंत्री 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button