दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए फिर खुला पोर्टल, अनुसूचित जाति व जनजाति को मिलेगा मौका
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वर्ष 2022-23 के लिए दशमोत्तर अनुसूचित जाति के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति के उन छात्रों (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए) के लिए छात्रवृत्ति (post matric scholarship) पोर्टल पुनः खोलने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि जो बच्चे शिक्षण संस्थान स्तर पर अग्रसारण न होने के कारण लंबित रह गए थे, उन्हे भी इसका लाभ मिल सकता है।
इसके अलावा परीक्षाफल विलंबित होने, विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी स्तर पर सीट की संख्या का सत्यापन न होने, पीएफएमएस पर रिजेक्ट हुए आवेदन के लिए यह बेहतरीन मौका है। ऐसे सभी बच्चे छात्रवृत्ति (post matric scholarship ) का लाभ ले सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त कारणों से छात्रवृत्ति पाने से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए शासन ने गलती सुधार का एक और मौका देते हुए विभागीय पोर्टल को 17 अप्रैल, 20023 से 19 अप्रैल, 2023 तक खोलने का निर्णय किया है। हालांकि, यह मौका सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए है। उक्त निर्धारित तिथि में शिक्षण संस्था द्वारा व और 20 अप्रैल से एक मई तक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विश्वविद्यालय स्तर से त्रुटि सुधार कर शासन को अग्रसारित किया जाना है। जनपद में लगभग छह हजार से अधिक वंचित बच्चों को इसका लाभ दिया जाना है। प्रयागराज में दशमोत्तर छात्रवृत्ति सत्र 2022-23 में कक्षा 11-12 के 19113 छात्रों को 3.56 करोड़ रुपये से अधिक एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 70500 छात्रों को 58.05 करोड़ रुपये की धनराशि छात्रों के बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है।