नाम वापसीः सपा-भाजपा के सामने डटकर खड़े हैं तीन निर्दलीय दावेदार
12 वार्डों वाली नगर पंचायत में सभासद पद के सिर्फ एक प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार (20 अप्रैल) नाम वापसी का मौका था। उम्मीद थी कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंक रहे निर्दल प्रत्याशियों में से कोई न कोई तो पर्चा वापस ले ही लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नाम वापस लेने के लिए दी गई मियाद खत्म हो गई। इस दौरान बारा तहसील में सभासद पद का केवल एक प्रत्याशी ही पर्चा वापस लेने पहुंचा। ऐसे में नगर पंचायत शंकरगढ़ में प्रत्याशियों की वही स्थिति बनी हुई है, जो नामांकन पत्रों की जांच के बाद बनी थी।
नगर निकाय चुनाव के प्रथम फेज में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नगर पंचायत शंकरगढ़ के लिए बारा तहसील में नामांकन के काउंटर बनाए गए थे। अभ्यर्थन वापसी के लिए आज दिनभर बारा तहसील में माहौल बनता रहा, लेकिन दिया गया समय खत्म होगया और सभासद पद का केवल एक ही प्रत्याशी नजर आया।
ऐसे में अब शंकरगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंक रहे सभी आधा दर्जन प्रत्याशी चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अपना-अपना प्रचार शुरू कर देंगे। शंकरगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी अंजू देवी ( BJP), समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कंचन कुमारी (SP) और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शिखा समद्दार (aam aadmi party) चुनाव मैदान में हैं।
अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित शंकरगढ़ की सीट के लिए कुसुम कली, पार्वती और लीला देवी भी निर्दल प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा सभासद पद की 12 सीटों के लिए कुल 63 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वार्ड दो से खुर्शीद, वार्ड 12 से सुनील केसरवानी समेत तीन लोगों का पर्चा खारिज हुआ था। जबकि आज नाम वापसी के लिए वार्ड संख्या चार से कामता यादव पुत्र राजकरण यादव ही तहसील पहुंचे और उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया।
इस तरह सभासद के दर्जनभर पदों के लिए कुल 59 प्रत्याशी शेष बचे हैं। बताते चलें कि इसमें वार्ड संख्या एक से चार, वार्ड दो से सात, तीन से तीन प्रत्याशी, वार्ड चार से पांच, पांच से चार, वार्ड छह से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इसी तरह वार्ड संख्या सात से कुल नौ प्रत्याशी, वार्ड संख्या आठ से छह, वार्ड संख्या नौ से पांच, दस से छह, वार्ड संख्या 11 से तीन और वार्ड संख्या 12 से छह दावेदार चुनाव मैदान में हैं। कल, 21 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। इसके बाद मतदान चार मई और मतगणना 13 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ होगी।