कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज की छात्रा वंशिका सुसारी ने टाप टेन सूची में बनाई जगह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यूपी बोर्ड की परीक्षा में यमुनापार के शंकरगढ़ में स्थित कैंब्रिज हाईस्कूल एंड इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा वंशिका सुसारी ने जिले की टाप टेन सूची में जगह बनाई है। वंशिका सुसारी को इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। वंशिता ने पूरे जनपद में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
इसी क्रम में कैंब्रिज हाईस्कूल एंड इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा मुस्कान सिंह ने 93.8 फीसद अंक के साथ कालेज की टाप टेन सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। कालेज में तनु चतुर्वेदी को तीसरा, खुशी सोनी को चौथा, शांभवी को पांचवां, अंशू सिंह को छठवां और दिव्यांशी सिंह को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज के हाईस्कूल की परीक्षा में 95 फीसद अंक के साथ अमित पांडेय ने कालेज में टाप किया है। इसके बाद 94.6 फीसद अंक के साथ सत्यम गुप्ता दूसरे, 94.4 प्रतिशत अंक के साथ शनी सिंह तीसरे स्थान पर हैं। 93.6 प्रतिशत अंक के साथ विनय यादव को चौथा, 93.16 प्रतिशत अंक के साथ सफल हर्षवर्धन सिंह को पांचवां, 92.6 प्रतिशत अंक के साथ सचिन भारतीया को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है।
कालेज की हाईस्कूल की टापटेन सूची में सूरज सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक के साथ सातवां, 91.66 प्रतिशत अंक के साथ आदर्श सोनी ने आठवां, 91.66 प्रतिशत अंक के साथ शाश्वत सिंह ने नौवां और भूमिका केसरवानी ने 91.16 प्रतिशत अंक पाकर कालेज में दसवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी,प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय,अध्यापक मनीशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, मनोज तिवारी, धर्मराज कुशवाहा, पंकज श्रीवास्तव, पंकज मिश्र, सुधीर नारंग, रीता सुसारी, सिम्मी गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव, राजेश गोस्वामी, रीना देवी, नवीन, अखिलेश पांडेय, स्मिता राय, मधु, रेखा, ऊषा सिंह, दीपक केसरवानी आदि ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।