अवध

लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के मामलों का कराएं निस्तारणः जिला जज

जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 21 मई, 2023 को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश (District Judge) ने जनपद न्यायालय सभागार में एक बैठक की, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने वादों के निस्तारण से संबंधित प्रगति समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, न्यायालय में लंबित मामले चिन्हित करें एवं 21 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निस्तारण कराएं। पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे न्यायालय व अन्य विभागों द्वारा प्रेषित सम्मन का शत् प्रतिशत तामीला सुनिश्चित करांए। जनपद न्ययाधीश ने पराविधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन मामलों (pre-litigation cases), जैसे कि वैवाहिक मामले के सुलह समझौते से निस्तारण के संबंध में उनकी भूमिका के पर विस्तार से अवगत कराया।

CBSE Result 2023: 12वीं में 87.33 प्रतिशत बच्चे सफल, प्रयागराज रीजन सबसे फिसड्डी
 सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ मुकदमा
शहरी के सापेक्ष कस्बाई मतदाताओं ने दिखाई जागरुकताः मतदान में नगर पंचायतें अव्वल

बैठक का संयोजन अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने किया। उन्होंने बताया कि 21 मई, 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रूप से आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से जुड़े मामले), सर्विस में वेतन संबंधित विवाद एवं सेवानिवृत्ति लाभों के विवाद, राजस्व वाद, सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद), आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकने वाले समस्त प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी रानीगंज सौम्य मिश्र, उपजिलाधिकारी लालगंज उदयभान सिंह, उपजिलाधिकारी कुंडा सतीशचंद्र त्रिपाठी, अपर तहसीलदार सदर जावेद अंसारी, तहसीलदार रानीगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार कुंडा भानु प्रसाद सिंह, तहसीलदार लालगंज धीरेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर अरविंद कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, डीसीआरबी इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह उपस्थित रहे।

 मौसेरे भाई की हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद
Pratapgarh: छात्र की पिटाई करने वाले दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों पर FIR
ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मतः 60.19 फीसद मतदान में ज्ञानपुर नंबर वन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button