अवध

कोटेश्वर महादेव घाट पर MNNIT के दो छात्र गंगा में डूबे, तलाश जारी

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक सेकेंड ईयर के थे छात्र, तलाश में जुटे गोताखोर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शिवकुटी थाना क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव घाट पर गुरुवार को गंगा स्नान करने पहुंचे MNNIT के दो छात्र डूब गए। पूर्वाह्न घटी इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम साथी छात्र मौके पर पहुंच गए। मुकामी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च आपरेशन चलाया। समाचार लिखे जाने तक दोनों की तलाश जारी थी। गंगा में डूबा एक छात्र राजस्थान तो दूसरा मऊ जनपद का रहने वाला था।

 सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी फिर चुनी गईं संयुक्त समिति की सभापति
आधी रात कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, दो घंटे तक निकलती रहीं लपटें

जानकारी के मुताबिक MNNIT में अध्ययनरत राजस्थान के अलवर जनपद का निवासी दीपेंद्र सिंह, यूपी के मऊ जनपद का निवासी विकास मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए कोटेश्वर महादेव धाम के गंगा घाट पर गए थे। इसी दौरान दीपेंद्र और विकास गहरे पानी में चले गए और जब तक दोनों को खुद के फंसने का आभास हो पाता, काफी देर हो चुकी थी। दोनों ने खुद की मदद के लिए आवाज लगाई। इस पर साथी छात्रों ने मदद की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दीपेंद्र और विकास गंगा की गहराई में गुम हो गए। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही MNNIT के छात्रों का समूह घटनास्थल पर पहुंच गया। शिवकुटी पुलिस ने दोनों छात्रों की तलाश के लिए स्थानीय मल्लाहों व गोताखोरों की मदद ली। दोपहर तक का पता नहीं चल पाया था। अलवर निवासी दीपेंद्र व मऊ निवासी विकास मौर्य बी.टेक सेकेंड ईयर के छात्र थे और MNNIT के ही हास्टल में रहते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button