अवध

24 घंटे बाद मिले शव, जिगर के टुकड़ों को निर्जीव देख बिलख पड़े परिजन

शनिवार को सुबह फाफामऊ गंगाघाट पर डूबे थे दोनों, एक का शव पुल के नजदीक तो दूसरे का कोटेश्वर घाट के पास मिला

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फाफामऊ के गंगा घाट पर डूबे इंटर के दोनों छात्रों का शव 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। शनिवार को दिनभर चली तलाश के बाद आज सुबह से ही जल पुलिस और गोताखोरों की टीम जुट गई थी। तलाशी के दौरान एक छात्र का शव घटनास्थल से आगे स्थित पुल के पास तो दूसरे का शव कोटेश्वर धाम के घाट के पास पाया गया। फिलहाल शव मिलने के बाद मुकामी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।

बीते 24 घंटे से घाट पर ही जमा परिजनों को जैसे ही शव मिलने की जानकारी हुई, घाट पर छाया सन्नाटा एक बार फिर से टूट गया। दोनों बच्चों के परिजनों की करुण वेदना से मौके पर जमा लोग भी भावुक हो गए।

नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने वृद्धा को मारी टक्कर, खुद भी पहुंचे अस्पताल
आम जनता की सुनें सभी अधिकारी और कर्मचारीः संजय कुमार खत्री

शांतिपुरम के रहने वाले शिवमूर्ति द्विवेदी का 16 वर्षीय पुत्र चाहत और लोकेश मिश्र का 17 वर्षीय पुत्र कृष्णा शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए फाफामऊ घाट पर गया था। स्थान के दौरान चाहत और कृष्णा गहरे पानी में चले गए और जब तक दोनों को काल का आभास हो पाता, दोनों डूब चुके थे। इसके बाद मुकामी पुलिस ने जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन शनिवार को सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद रविवार को सुबह ही सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया।

बताया जाता है कि आज खोजबीन के दौरान दोनों के शव बरामद कर लिए गए। शव मिलने के बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की और शवों को चीरघर भेजा। घाट पर मौजूद परिजनों के समक्ष जैसे ही शव पहुंचा, घाट पर एक बार फिर मातमी चीत्कार से लोग भावुक हो गए। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। चाहत दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। दोनों बहनें बड़ी हैं। इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। आसपास के लोगों के साथ-साथ संवेदना जताने के लिए रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है।

ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे पशुओं की तस्करी, 25 मवेशी बरामद
30 करोड़ का अनुदान दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ डकार गया नटवरलाल
Youth Festival India @2047: शालिनी, सौम्या, प्रशांत और साहिल ने जीता प्रथम पुरस्कार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button