‘नये संसद भवन का बहिष्कार करने वालों का जनता करेगी बहिष्कार’
नये संसद भवन के उद्घाटन का किया गया लाइव प्रसारण, भाजपाइयों संग आम जनता ने भी सुना प्रधानमंत्री का भाषण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 101वें संस्करण के माध्यम से देश को संबोधित किया। नारीबारी शक्ति केंद्र सुरवल चंदेल के बूथ संख्या 272 में मन की बात के जिला संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों संग मंडल महामंत्री ऋषि मोदनवाल के आवास पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बडे़ पर्दे पर मन की बात को देखा और सुना।
इसके बाद बूथ समितियों की बैठक हुई, जिसमें दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने पर शुभकामनाएं दी। कहा, देश के प्रधानमंत्री का आभार जताने के बदले मुद्दाविहीन विपक्ष को कुछ नहीं मिला तो वह लोकतंत्र के मंदिर नये संसद भवन का बहिष्कार कर जिस प्रकार से ओछी राजनीति कर रहा है, वह जनता समझ रही है। अब देश की जनता 2024 में चुनाव में बहिष्कार करने वालों का ही बहिष्कार करने का मन बना चुका है।
पल्स पोलियो अभियानः 130 बूथों पर 9000 बच्चों को पिलाई गई खुराक |
UPSC IAS 2023: जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण |
जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद गुप्ता ने बूथ समितियों की बैठक को संबोधित किया। संचालन मंडल मंत्री ऋषि मोदनवाल ने करते हुए आभार जताया। इस अवसर जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाल, शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी, युवा मोर्चा मंडल मंत्री दिव्यांशु चतुर्वेदी, अरविंद तिवारी, प्रवीण मिश्र, अर्जुन गुप्ता, अनिल, धीरेंद्र, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।